माया का ऐलान, नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, कल अखिलेश ने ज़ारी किया था गठबंधन का ‘लोगो’
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने आज बुधवार को प्रेस कान्फ्रेंस किया है. जिसमें उन्होंने एक बड़ा एलान करके सबको चौंका दिया है. मायावती ने कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगीं. माया का ये ऐलान सुनकर सभी हैरान रह गए.

उन्होंने कहा कि सपा-बसपा का गठबंधन बेहतर स्थिति में है. और मेरा मानना है कि वर्तमान परिस्थितियों में चुनाव न लड़ना ही पार्टी के हित में रहेगा. बतादें जबसे सपा-बसपा के बीच गठबंधन हुआ है तब से इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि क्या मायावती लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी. आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के सभी की अटकलों पर विराम लगा दिया है. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन के बाद से ही हर मोर्चे पर एक-दूसरे के साथ नजर आ रहीं हैं. माया ने कहा कि मेरे जीतने से ज्यादा गठबंधन की जीत जरूरी है. सुप्रीमो होने के नाते कड़े फैसले लेने पड़ते हैं.
उधर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कल मंगलवार को ‘इतिहास चक्र’ के नाम से सपा-बसपा गठबंधन का लोगो ट्वीट किया था. इस लोगो में लाल रंग में साइकिल का आधा पहिया और आधे हिस्से में नीले रंग में हाथी की सूंड़ है. लोगो चक्र के आकार में है, जिसमें लाल रंग से ‘सा’ और नीले रंग से ‘थी’ मिलाकर ‘साथी’ लिखा गया है. उसके ठीक नीचे महागठबंधन से महापरिवर्तन लिखा है.
Impressed by the creativity and the creator of this thought. pic.twitter.com/f9vYi7nE8n
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 19, 2019
अखिलेश यादव ने मायावती के लिए लिखा कि मायावती जी ने जीवन भर पिछड़ों, ग़रीबों और महिलाओं के सम्मान व भागीदारी के लिए संघर्ष किया है. उन्होंने उन वर्गों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई जिन्होंने वंचित वर्ग को दबाना चाहा. भाजपा समाज को पीछे ले जाना चाहती है जबकि हम एक बेहतर भविष्य के लिए लड़ रहे हैं. वक़्त है #MahaParivartan का!
मायावती जी ने जीवन भर पिछड़ों, ग़रीबों और महिलाओं के सम्मान व भागीदारी के लिए संघर्ष किया है। उन्होंने उन वर्गों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई जिन्होंने वंचित वर्ग को दबाना चाहा।
भाजपा समाज को पीछे ले जाना चाहती है जबकि हम एक बेहतर भविष्य के लिए लड़ रहे हैं
वक़्त है #MahaParivartan का!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 19, 2019