LIVE: माया ने बताया कांग्रेस को रास्ते से हटाने का कारण, अखिलेश मलते रहे हाथ

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) एक साथ लखनऊ के ताज़ होटल में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. पूरा मंच सजा हुआ है. मायावती और अखिलेश यादव मंच पर पहुँच चुके हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है.

mayawati and akhilesh press confrence in lucknow
mayawati and akhilesh press confrence in lucknow

मायावती ने कहा कि हमें विश्वास है की जिस तरह से हमने अभी तक बीजेपी के नेताओं को हराया है उसी तरह हम आगे भी मिलकर 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराएंगे. माया ने कहा कि ये ऐतिहासिक प्रेस कांफ्रेंस भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दोनों गुरू-चेले की नींद उड़ाने वाली है. बीजेपी के तानाशाही रवैये से जनता परेशान है. बीजेपी और कांग्रेस एक जैसी पार्टियां हैं.

माया ने कहा की आप ये जरूर जानना चाहते होंगे की हमने अपने गठबंधन में कांग्रेस को शामिल क्यों नहीं किया तो मैं बता दूँ की आजादी से अब तक के शासन में कांग्रेस सरकार ने सिवाए लूटने के कुछ नहीं किया है. और उनकी सरकार में गरीब, मजदूर, किसान, हर कोई परेशान रहा है. इन्ही सब कारणों से कांग्रेस को सपा-बसपा गठबंधन से दूर रखा गया है. मायावती कांग्रेस, बीजेपी पर निशाना साध रहीं थीं, और अखिलेश बगल में बैठे अपने हाथ मल रहे थे. की थोड़ी देर में उनकी बारी आने वाली है.

लोकसभा सीटों को लेकर माया ने कहा की सपा-बसपा ने पिछली 4 जनवरी को दिल्ली में ही सीटों पर चर्चा कर ली थी. जिसमे बसपा 38 सीटों पर, सपा 38 सीटों पर और 2 सीट अन्य सहयोगी दलों के लिए छोड़ दी हैं. और दो सीटें कांग्रेस को बिना शामिल किये उसके लिए छोड़ दी हैं. ताकि कांग्रेस के साथ बीजेपी को भी उस सीट पर अपना उम्मीदवार उतार सके.

प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले रात से ही पूरा लखनऊ पोस्टर से पट गया है. हर तरफ बस माया और अखिलेश ही नज़र आ रहे हैं. लखनऊ का होटल ताज एक बार फिर एक नए गठबंधन का गवाह बन गया. यहाँ से ही सपा-बसपा की आगे की राजनीति तय होगी. इस बार अखिलेश ने भी कांग्रेस से किनारा कर लिया है. कांग्रेस यूपी के गठबंधन में शामिल नहीं होगी.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..