बागेश्वर वाले बाबा Dhirendra Shastri और Jaya Kishori की शादी तय ?
बगेशवर बाबा एक बार फिर से छाए हुए हैं, लेकिन इस बार वो अपने किसी चमत्कार के लिए नहीं बल्कि अपनी शादी की ख़बरों की वजह से छाए है …. खबर आई कि धीरेन्द्र शास्त्री ( Dheerendra shastri ) के सर पर सेहरा सजने वाला है, अब वो शादी करने वाले है, कहने वाले तो यहाँ तक कह रहे हैं कि धीरेन्द्र शास्त्री ( Dheerendra shastri ) की दुल्हन उन्ही के टक्कर की कथावाचक जाया किशोरी बनने वाली है….!
शादी की खबर में कितनी सच्चाई ?
दोनों हमउमर हैं , दोनों पोपुलर हैं और दोनों का प्रोफेशन भी सेम है, ये भी शर्मा वो भी शर्मा , यानि दोनों का गोत्र गुण वगैरा सब कुछ मिला दिया गया! ….
लेकिन अब जब जाया किशोरी से उनकी शादी के बारे में पूछा गया तो इन सभी अफवाहों की हवा निकल गाई ! एक तरफ धीरेंद्र शास्त्री ( Dheerendra shastri ) ने इसे अफवाह बताते हुए, अफवाह फ़ैलाने वालों को वार्निंग दे दी तो वहीँ दूसरी तरफ, जया किशोरी ने भी साफ़ शब्दों में कह दिया कि फिलहाल उनका शादी करने का कोई इरादा नहीं है ! जाया का कहना है कि वो अभी शादी करना ही नहीं चाहती है, और जब भी उनकी शादी हो तो कोलकत्ता में ही किसी से हो ताकि वो अपने माता पिता के साथ रह सकें !
खबर पर ये बोली जाया किशोरी
दोस्तों जब जाया से ये पूछा गया कि क्या कभी बगेशवर धाम के पीठाधीश धीरेन्द्र शास्त्री ( Dheerendra shastri ) से कभी उनकी मुलाक़ात हुई है ? तो इसपर उन्होंने बताया कि न तो कभी मिली धीरेन्द्र शास्त्री से मिली हैं और न ही उनकी कभी उनसे बात हुई है….. वो बस उतना ही जानती हैं जितना उन्होंने टीवी पर देखा और सुना है !
धीरेंद्र शास्त्री का शादी की बात पर रिएक्शन
वही धीरेन्द्र शास्त्री ने भी एक इंटरव्यू में जाया किशोरी ( Jaya Kishori ) के साथ अपने रिश्ते को ख़ारिज कर दिया था ….उन्होंने कहा – ” किसी से नाम मत जोड़िये, हमने आज तक किसी से बात नहीं की है और हमारी तो कोई बात ही नहीं है, हमारी दृष्टि बहन की दृष्टि है बस , झंझट ख़तम ! , हम तो कभी मिले ही नहीं , ये तो सिर्फ TRP और व्यूज बनाने का बाव है “
दोस्तों धीरेन्द्र शास्त्री भी सोशल मीडिया पर अपने कथावाचन और चमत्कारी दरबारों के लिए पोपुलर ,हैं वही जाया किशोरी भी कथावाचन करती है, एक बार उन्होंने ये कहा था कि मोर कभी शारीरिक संबंद नहीं बनाते, मोर का आंसू गिरता है और मोरनी प्रेग्नेट हो जाती है , उनका ये विडियो खूब वायरल हुआ था., जिसके बाद उनका खूब मजाक भी बनाया गया था …. दोस्तों ये दोनों ही बीते दिनों काफी controversy में रहे हैं, इनकी काई बाते मैच भी करती हैं , हो सकता है शायद यही वजह रही हो की लोग इनकी शादी के खवाब सजाने लागे ! खैर ये किसी खलिहर कवी की कल्पना ही सही..आप इसपर क्या कहेंगे हमे कमेंट ,में बताइयेगा ज़रूर