शिवपाल की पार्टी में शामिल हुईं कई बड़ी हस्तियां व सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता

Ulta Chasma Uc  :   दिन पर दिन शिवपाल सिंह यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) मज़बूत होती जा रही है. रोज़ ही कोई न कोई उनकी पार्टी में शामिल हो रहा है. वहीँ बुधवार को 6 लाल बहादुर शास्त्री मार्ग स्थित शिवपाल ने अपने कार्यालय पर कई महान हस्तियों को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया.

Many celebrities and social workers joined Shivpal party
शिवपाल सिंह यादव पार्टी-प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया)

इसमें अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी, डॉक्टर, इंजीनियर, शहर के बड़े व्यवसायी, हाईकोर्ट के वकील व सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता हैं. शिवपाल सिंह यादव ने सभी को अपनी पार्टी का झंडा देकर सभी लोगों का प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) में स्वागत किया.

Many celebrities and social workers joined Shivpal party
शिवपाल सिंह यादव पार्टी-प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया)

सबको सम्मान पूर्वक अपनी पार्टी में शामिल करने के बाद शिवपाल ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह से हमें और पार्टी को प्रेम व स्नेह मिल रहा है, उससे हमें लगातार बल व मज़बूती भी मिल रही है. अब ऐसा लग रहा है की 9 दिसम्बर को हम जो रैली करने जा रहे हैं वो अपने आप में ऐतिहासिक होगी. और जिस मैदान में हम रैली करेंगे वहां बड़ी-बड़ी राजनीतिक पार्टियां खड़ी भी नहीं हो पाती है.

Many celebrities and social workers joined Shivpal party
शिवपाल सिंह यादव पार्टी-प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया)

शिवपाल यादव के बाद पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डा० सीपी राय ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बेहद ख़ुशी का दिन है. जो अपने-अपने क्षेत्रों की महान हस्तियां प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) से जुडी हैं. सम्मान के साथ हम भी लोगों का स्वागत करते है. सामाजिक, सांस्कृतिक व क्रीड़ा क्षेत्र की विभिन्न प्रतिभाओं व सशक्त हस्ताक्षरों का आना शुभ संकेत है. हमारी पार्टी निश्चित ही एक बड़ी पार्टी बन कर दिखाएगी.

Many celebrities and social workers joined Shivpal party
सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता

शिवपाल की पार्टी में शामिल होने वाले कुछ लोगों की बात करें तो इसमें डॉक्टर विनोद मिश्रा एक शानदार शूटर हैं, यशार्थ मिश्रा जो अंतरराष्ट्रीय शूटर है, अनीता मिश्रा व सिमरन साहनी ये दोनों शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र से हैं. डालीगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश बंसल, आगरा के पीयूष अग्रवाल, डॉ० पंकज राय , डॉ० पीके राय, अभिनव सिंह (व्यवसायी), अधिवक्ता राजकुमार शर्मा , अधिवक्ता अश्वनी राय, अधिवक्ता सुनील यादव , देवेन्द्र राय, सुनील वर्मा समेत सैकड़ों लोग पार्टी में शामिल हुए.

Web Title :  Many celebrities and social workers joined Shivpal party

HINDI NEWS से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ FACEBOOK और TWITTER हैंडल के अलावा GOOGLE+ पर जुड़ें.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..