मनीष कश्यप को उल्टा पड़ा, हथकड़ी वाला स्टंट
हाथ में हथकड़ी पहने हुए so called जौर्नाल्सित मनीष कश्यप ( Manish Kashyap ) का ये फोटो वायरल हो रहा है, तो क्या मनीष कश्यप को गिरफ्तार कर लिया गया है ?…सोशल मीडिया पर मनीष कश्यप का मसला अभी भी एकदम गरमा गरम है, ….लेकिन अब इनका भौकाल नहीं , बुरा हाल हो गया है ! दोस्तों कहते हैं न झूठ के पाऊँ नहीं होते …लेकिन झूठे के हाथ होते हैं,… उन हाथ में हथकड़ी भी हो सकती है , पर झूठा झूठ बोलना नहीं छोड़ सकता !
कुछ ऐसा ही हाल है मनीष कश्यप ( Manish Kashyap ) का ….पहले ही फेक न्यूज़ फ़ैलाने के चक्कर में फसे हुए थे …अब एक और झूठ बोल दिया है … जिसके बाद गिफ्ट में बिहार पुलिस ने उन्हें एक और FIR दे दी है ! असल में मनीष कश्यप ने ट्वीट करके एक फोटो पोस्ट की है …जिसमें मनीष के हाथो में हथकड़ी पड़ी हुई है …और कैप्शन में लिखा है ” मुझे खुशी है, मैं बिहारवासियों के लिए जेल जा रहा हूं. कल रात 8 बजे के करीब मुझे गिरफ्तार किया गया. बिहार की जनता देख रही है कि कैसे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वालों को जबरन दबाया जाता है. मैं ना रुका था, ना रुकूंगा. वापस आऊंगा जल्द ही.”
मनीष के इस दावे को बिहार पुलिस ने फेक बताया और लगे हाथ एक और और मुकदमा दर्ज कर लिया, मनीष के ट्वीट को रिट्वीट कर के पुलिस ने कहा कि तमिलनाडु में बिहार के माइग्रेंट वर्कर्स के fake वीडियोस वायरल करने के केस में अपराधी मनीष कश्यप के नए twitter हैंडल पर अपनी गिरफ्तारी की फोटो पोस्ट की गई जो पूरी तरह से गलत और फेक है… इस फेक पोस्ट के लिए मनीष पर दोबारा केस दर्ज किया जाएगा !
दोस्तों जब पुलिस ने पोस्ट किया तो मनीष ( Manish Kashyap ) के ट्विटर हैंडल पर तुरंत edit मार दिया गया और इसे manishkashyap43 से मनीष कश्यप का फैन पेज बना दिया ! साथ में ये भी mention कर दिया कि ये एक fake अकाउंट है और बेचारे ने डर के मारे बायो में माफ़ी भी मांग डाली….पर भईया जितनी फजीहत होनी थी वो तो पहले ही हो गई ! अब काहे की सफाई ? पुलिस के पोस्ट पर लोगों के धडा धड कमेंट आने लगे, कुछ लोग बिहार पुलिस की तारीफ कर रहे थे तो कुछ मनीष की बैंड बनाने की प्लानिंग में हाथ पैर मुह सब धो कर बैठ गए है
गौरव पाण्डेय नाम के ये भईया बोल रहे है “FIR FIR कब तक खेलेंगे, जब सामने वाला हथकड़ी में नकली तस्वीर का शौकीन है तो असली क्यों नहीं पहना रहे हैं? मनोकामना पूरी करिए..
कुछ तो सीखिए पड़ोसी यूपी पुलिस से “
राजेश साहू मज़े लेते हुए बोले ” अब सिम्पैथी भी नहीं बटोरने देगी बिहार पुलिस”
वहीँ रिहान जैदी नाम के यूजर कह रहे है “वो ये साबित कर देगा ये ह्नेडल इसका नही था, बिहार पुलिस को इसकी गिरफ्तारी जल्द करनी चाहिए शायद ये आगे और माहोल खराब कर लोगो को उकसाए,”
एक और ट्विटर यूजर ने लिखा ” #पगलामनीषकसाब बिहारीयो को तमिल से लडवाकर बिहारीयो की माँ की कोख को सुना करने चला था…आज उपरवाले की लाठी चली और #पगलामनीषकसाब की माँ अपने बच्चे के लिए विडियो बनाकर भीख मांग रही है ..समय का चक्र , जैसी करनी वैसी भरनी”
आपको बता दें कुछ दिन पहले बिहार के मिग्रेंट वर्कर के नाम से एक विडियो भी वायरल किया था जिसमें उसने अपने ही एक जानने वाले तो मजदूर बना कर बैठा दिया था ….जिसके बाद तमिल नाडू में उसपर केस दर्ज हुआ था वही अन अब मनीष की मुसीबते तो बढती जा रही हैं…अपना फर्जी का भौकाल दिखाते दिखाते अब सच में मनीष का बुरा हाल हो गया है !