जेल में Manish Kashyap ने उगला सच, खोल दिए काई राज़
आखिरकार मनीष कश्यप ( Manish Kashyap ) ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है,….उसने अपने हर एक गुनाह की गवाही खुद ही दे डाली है और ये भी कह दिया है कि हाँ उसने गलती की है , उसने फर्जी वीडियोस बना कर गलत किया है !
मनीष कश्यप ने उगले कई राज़
दोस्तों मनीष कश्यप ( Manish Kashyap ) को पकड़ने के लिए बीते काफी समय से बिहार पुलिस चूहे बिल्ली का खेल खेल रही थी ! जिसके बाद उसने सरेंडर कर दिया और 14 दिन की नियायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया ……जब मनीष EOU की टीम के हत्थे चढ़ा तो टीम ने मनीष ( Manish Kashyap ) से उसका हर वो राज़ उगलवा लिया जो वो छुपा रहा था,…एक के बाद एक उसने काई राज़ खुलने लगे … टीम ने बिहार के उस बड़े नेता का नाम भी उगलवाया है जो मनीष के हर फर्जी काण्ड में उसकी बैकबोन बना हुआ था…! इस पुरे काण्ड में पर्दे के पीछे एक बड़ा राजनेता है जो मनीष की मदद कर रहा था , ये दोनों लम्बे समय से एक दुरे के कांटेक्ट में हैं ।
सबकी कुंडली खंगालेगी EOU
दोस्तों पूछताछ में मनीष ( Manish Kashyap ) ने काई नाम बताए हैं जो फर्जी विडियो वायरल करने में उसकी मदद कर रहे थे ! उन नामों में से काई ऐसे लोग हैं जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ! मनीष ने बताया है कि तमिल नाडू में बिहारी मजदूरों की जो फर्जी वीडियोस उसने बनाई थी उसमे काई लोगों ने अलग अलग तरीके से उसकी मदद की थी ! किसी ने उसकी आर्थिक मदद की तो किसी ने विडियो वायरल करवाने में मदद की ! EOU की टीम ने ये भी पूछा की आखिर क्यों उसने ये फेक वीडियोस वायरल किए , जिसका जवाब भी मनीष ने दे दिया ! साथ में मनीष के सभी मददगारों की भी पहचान चुन चुन कर की जा रही है । यानि के अब बिहार पुलिस इन सब के ऊपर शिकंजा कसने वाली है ! इनमें कुछ राजनीति से जुड़े लोग भी हैं। अब EOU इन सब की कुंडली खंगालने वाली है ।
इस पूरी पूछताछ के बाद EOU की एक टीम मजिस्ट्रेट के साथ मनीष कश्यप के चैनल के आफिस पहुंची….उस ऑफिस में कंप्यूटर और बाकि सभी चीजों की चेकिंग भी की गई और कुछ डिजिटल evidence भी टीम के हत्थे चढ़ गाए हैं जिससे मनीष की रस्सी और टाइट की जाने वाली है , …. उधर तमिलनाडु में भी मनीष पर दो केस हैं , जिसके लिए तमिलनाडु पुलिस भी मनीष कश्यप को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है …. उसके खिलाफ तमिलनाडु में दो केस दर्ज हैं. रिमांड मिलते ही तमिलनाडु पुलिस अपने साथ लेकर जा सकती है..यानि मनीष के झूठ का घड़ा इतना भर गया है कि अब बस फूटने ही वाला है ! हालाँकि अब मनीष ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है ।
क्या मोहरा है मनीष कश्यप ?
उसने ये भी कमिटमेंट दी है कि अब आगे से वो ऐसी गलती नहीं करेगा ! लेकिन मनीष के इस पुरे फर्जी काण्ड से पहले ही दो राज्यों के बीच इतना बवाल हो चूका है कि अब उसकी ये गलती माफ़ी के काबिल तो नहीं है ,….साथ ही इस पुरे काण्ड से ये सवाल भी खड़े होने लगे हैं कि कही मनीष ( Manish Kashyap ) के सहारे कोई बिहार सरकार को बदनाम करने की कोशिश तो नहीं कर रहा है !?