Manish Kashyap उर्फ त्रिपुरारी तिवारी ने उगले तीन नाम
मनीष कश्यप ( Manish Kashyap ) उर्फ त्रिपुरारी तिवारी ने उगले तीन नाम अब तमिल नाडू पुलिस की गिरफ्त में है, पुलिस ने उससे से बहुत सारे राज़ उगलवा लिए हैं…!
दोस्तों पुलिस मनीष ने 3 लोगों का नाम बताया है, ये 3 लोग वही हैं जो मनीष के हर फर्जी काण्ड में उसकी मदद कर रहे थे, अब तमिल नाडू पुलिस इन तीन लोगों को रिमांड पर ले कर जाने वाली है ! लेकिन उससे पहले मनीष को वापस बिहार लाया जाएगा !
मनीष ने उगले तीन नाम
दोस्तों तमिल नाडू पुलिस मनीष को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गई थी, जब उससे पूछताछ की गई तो मनीष ( Manish Kashyap )उर्फ त्रिपुरारी तिवारी ने उगले तीन नाम ने बहुत कुछ उगल दिया उसने कुछ नाम बताए हैं , जिसके बाद मनीष के साथ दो तीन और लोगों पर भी प्रोडक्शन वारंट लेकर तमिलनाडु पुलिस की टीम फिर से बिहार आ सकती है। इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए चेन्नई लेकर जाएँगे !
कौन हैं मनीष की मदद करने वाले तीन लोग ?
दोस्तों जो नाम मनीष ( Manish Kashyap ) ने बताए हैं उनमे से एक है आदित्य कुमार और दूसरा है अनिल कुमार यादव ….इनमे अनिल यादव एक यू-ट्यूब चैनल चलाते हैं ! वही तीसरा नाम गोपालगंज के रहने वाले एक यूट्यूब चैनल के संचालक राकेश रंजन कुमार सिंह का है ।
ये नाम बिहार Economic Offences Unit(ईओयू) की FIR में लिखे गए हैं ! यानि मनीष के फर्जी विडियो बनाने में , उन्हें वायरल करवाने में और दो राज्यों के बीच गलत फ़हमी पैदा करने में इन्ही लोगों ने मनीष का साथ दिया था ! इनके अलावा मनीष कश्यप से जुडे़ उसके तीन करीबियों की तलाश भी की जा रही है। इसमें पहला नाम उसके पार्टनर और ‘सचतक’ के MD मणि द्विवेदी का है। जो कंपनी का सारा हिसाब-किताब भी देखता था….पैसा रूपया सब इसी की ज़िम्मेदारी थी
दूसरा नाम और मनीष ( Manish Kashyap ) के बेहद करीबी लोगों में शामिल रजनीश और तीसरा शख्स ‘अयोध्या टाइम्स’ के रवि भट्ट है… मनीष कश्यप पर FIR दर्ज होने के बाद ये तीनों फरार चल रहे हैं। अब इनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है !
कई और बाते भी सामने आने वाली
इधर, ईओयू की टीम मनीष कश्यप ( Manish Kashyap ) से पूछताछ में और भी कई बड़ी बाते भी सामने आई है, इसमें उसने ये बताया है कि कुछ लोगों के अलावा कुछ कोचिंग institutes से भी उसे फंडिंग मिल रही थी । अब इन कोचिंग institutes से भी पूछताछ की जाएगी !
क्या है पूरा मामला
दोस्तों इस मनीष ( Manish Kashyap ) ने कुछ दिन पहले तमिलनाडु में प्रवासी बिहारियों पर हमले के वीडियो बनाए , इस दौरान कई लोगों ने इन वीडियो को शेयर किया , फिर बिहार विधानसभा में भी नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इस मुद्दे को उठा दिया…जब ये मुद्दा विधानसभा में उठा तो मामले की जांच शुरू हुई लेकिन फिर जांच में ये सारे वीडियो फर्जी निकले , जिसके बाद मनीष कश्यप पर केस दर्ज किया गया था अब एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं,लेकिन दोस्तों अभी तो ये शुरुवात है, मनीष के कारनामों में और किस किस का हाथ है इसका खुलासा भी जल्द ही होगा, इसमें काई बड़े नाम भी शामिल हो सकते हैं !
इस खबर में इतना ही ,!