मेनका गांधी ने की जनता से बग़ावत, कहा- जितना वोट, उतना ही विकास, बनाया चार्ट-
आज तक आपने किसी नेता को अपनी पार्टी से बगावत करते देखा और सुना भी होगा. मगर सुल्तानपुर में केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी ने तो जनता से ही बग़ावत कर दी है. वोट लेने के चक्कर में अपने वोटरों को ही एक बड़ी चेतावनी दे डाली है.

इसौली विधानसभा क्षेत्र के रसूलपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिसका जितना वोट, उसका उतना विकास होगा. मेनका ने तो इसका पाई चार्ट भी बना लिया है. उन्होंने कहा कि कैटेगरी के आधार पर गांव में विकास किया जायेगा. 80% वोट वाले गांवों को A कैटेगरी में रखा जायेगा. A कैटेगरी वाले गांवों में सबसे पहले विकास होगा. उसके बाद 60% वोट वाले B कैटेगरी में, 50% वोट वाले गांव C कैटेगरी में, 50% से कम या हार मिली उसे D कैटेगरी में रखा जायेगा. D कैटेगरी वाले गांव में अंत में विकास होगा. इसलिए हर जाति, हर कौम की ताकत की जरूरत है. सभी अपने-अपने बूथ पर अच्छा कार्य करें.
बतादें इससे 3 दिन पहले भी मेनका गाँधी ने सुलतानपुर में मुस्लिम मतदाताओं को चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि मैं मुस्लिमों के समर्थन से जीतना चाहती हूं. अगर वो मुझे वोट नहीं करेंगे तो मैं उनकी सहायता नहीं करूंगी. मैं चुनाव पहले ही जीत चुकी हूं. मैं यहां खुले दिल से और खुले मन से आई हूं. आपको कल मेरी जरूरत पड़ेगी. ये चुनाव है, मैं पार कर चुकी हूं.
वहीं अब मेनका गांधी के बयान इस बयान से एक बार फिर बीजेपी की फजीहत हुई है. मेनका के मुताबिक जिस गांव से उनको ज्यादा वोट मिलेंगे वो उस गांव में पहले विकास कराएंगी. जिस बूथ पर उनको वोट नहीं मिलेंगे वहा विकास सबसे बाद में होगा. मालूम हो कि मेनका गांधी वरुण गांधी की सीट से इस बार लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं उनको लग रहा है कि मुसलमान वोटर उनको वोट नहीं करेगा इसीलिए मुस्लिम वोटरों पर ये कहकर दबाव बना रही हैं. कि वो जीत रही हैं. और वोट नहीं देने वाले गांव इसका खामियाजा भुगतेंगे.