मोदी पर भड़कीं दीदी, कहा- आरोप साबित करो, वरना जेल में डाल दूंगी, मेरे पास सुबूत हैं

पश्चिम बंगाल की राजनीति में इस समय बड़ा कोहराम मचा हुआ है. कल चुनाव आयोग ने बंगाल में एक दिन पहले ही चुनाव प्रचार थमने का आदेश दे दिया. जिसपर पूरा विपक्ष ममता के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है. तो वहीँ ममता ने भी अब एक बड़ा मोर्चा खोल दिया है.

mamata warns narendra modi and aggressive on election commission
mamata warns narendra modi and aggressive on election commission

ममता ने बीजेपी के खिलाफ बड़े ही सख़्त तेवर में कहा कि बीती रात हमें पता लगा कि बीजेपी वालों ने चुनाव आयोग में शिकायत दी है ताकि नरेंद्र मोदी की जनसभा के बाद हम कोई जनसभा न कर सकें. चुनाव आयोग, बीजेपी का भाई है. इससे पहले ये एक निष्पक्ष संस्था थी. अब हर कोई कहता है कि चुनाव आयोग को बीजेपी ने खरीद लिया है. मैं दुखी हूं लेकिन मेरे पास इसके अलावा कहने को कुछ नहीं है.

ममता ने कहा कि मैं जेल जाने के लिए तैयार हूं. लेकिन सच कहने से नहीं डरती हूँ. मोदी कहते हैं कि विद्यासागर की मूर्ति बनाएंगे, बंगाल के पास मूर्ति बनाने के लिए पैसा है. क्या वो 200 साल पुरानी विरासत वापस दे सकते हैं? हमारे पास सारे सुबूत है और आप कहते हो टीएमसी ने किया है.

क्या आपको झूठ बोलते हुए शर्म नहीं आती? उन्हें उठक बैठक करना चाहिए.ममता ने कहा कि मोदी ने हम पर जो आरोप लगवाएं हैं, उन्हें साबित करें. वरना, मैं उन्हें जेल में डाल दूंगी.

बतादें कि चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की नौ लोकसभा सीटों पर तय समय से 19 घंटे पहले यानि कि गुरुवार रात 10 बजे से ही चुनाव प्रचार बंद करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही आयोग ने अधिकारियों का पर भी बड़ी कार्रवाई की है.

आयोग ने बंगाल के प्रधान सचिव(गृह) अत्रि भट्टाचार्य को पद से हटा दिया है और सीआईडी के एडीजी राजीव कुमार को भी उनके पद से हटा दिया है. ये दोनों अधिकारी ममता बनर्जी के ‘खास’ बताए जाते हैं.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..