मन करता है कि ‘PM मोदी’ को लोकतंत्र का एक ‘जोरदार थप्पड़’ मार दूँ: ममता

लोकसभा चुनाव में जीत के लिए नेता पूरी तरह से अपनी मर्यादा भूल गए हैं. सिर्फ दो चरणों के मतदान बचे हैं और नेता एक दूसरे को थप्पड़ मारने पर उतर आये हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लेकर एक विवादित टिप्पणी कर दी है.

mamata says i want to give tight slap pm modi
mamata says i want to give tight slap pm modi

ममता ने एक रैली में पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वो पहले हाफ पैंट पहनकर घूमते थे, अब लाखों-करोड़ों रुपये हैं. एक हाथ में गदा, एक में तलवार है. गदा से लोगों का सिर फोड़ेंगे और तलवार से गला काटेंगे. मेरे पास पैसा नहीं है, मुझे फर्क नहीं पड़ता. मैं राजनीति में अपना सिर नहीं झुकाऊंगी. जब मोदी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सिंडिकेट की पार्टी है. इसकी सरकार को सिंडिकेट चला रहे हैं. और जब बंगाल आते हैं तो मुझे टोलाबाज कहते हैं. मन करता है कि उन्हें लोकतंत्र का जोरदार थप्पड़ मारूं.

जनसभा को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि हम दंगा और धर्म के नाम पर लोगों से वोट नहीं मांगते. हम विकास करते हैं और विकास के नाम पर ही वोट मांगते हैं. मोदी झूठ बोलते हैं. कहते हैं कि बंगाल में लोगों को दुर्गापूजा नहीं करने दी जाती है, लेकिन असलियत यह है कि मोदी मां दुर्गा के स्वरूप को ही नहीं समझते. न ही बंगाल की संस्कृति से अवगत हैं. उन्होंने तो केवल बांटने की राजनीति की है.

दरअसल पीएम मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की एक चुनावी सभा में ममता पर निशाना साधते हुए कहा था कि बंगाल का बच्चा-बच्चा ट्रिपल टी टैक्स के बारे में जानता है. ये ट्रिपल टी टैक्स है – तृणमूल टोलाबाजी टैक्स. कॉलेज में एडमिशन हो, टीचर की भर्ती हो या ट्रांसफर हो, लोग बताते हैं कि सब जगह तृणमूल टोलाबाजी टैक्स लगता है. जगाई-मथाई, सिंडिकेट और ट्रिपल टी के इस कल्चर को चुनौती देने वाला आज तक कोई नहीं था. लेकिन अब ऐसा नहीं है.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..