मोदी टीम में शामिल हुए ‘महेंद्रनाथ’, अब कौन होगा ‘UP’ का नया अध्यक्ष ? तलाश शुरू

गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने साथ अपनी पूरी टीम को शपथ दिलवाई. उनके मंत्रिमंडल में 40 प्रतिशत नए चेहरे शामिल हुए. उसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश से अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

mahendranath pandey took oath as union minister
mahendranath pandey took oath as union minister

चंदौली से बीजेपी सांसद और उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय ने भी कल पीएम मोदी की टीम में शामिल होकर केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर ली है. बतादें कि मोदी मंत्रिमंडल में यूपी से 8 नेताओं को लिया गया है. जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. लेकिन अब महेंद्र नाथ पांडेय के केंद्र में मंत्री बनाये जाने के बाद यूपी में नए अध्यक्ष की तलाश शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव भी करीब तीन वर्ष बाद है. माना जा रहा है कि चुनाव को देखते हुए ही चुनावी पृष्ठभूमि के आधार पर नए अध्यक्ष का चुनाव किया जा सकता है.

यूपी की बड़ी जीत में महेंद्रनाथ पांडे का विशेष योगदान रहा है. 31 अगस्त 2017 को डॉ. पांडेय की ताजपोशी हुई और माना गया कि ब्राह्मण समीकरण मजबूत करने के लिए उनको मौका दिया गया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश की चंदौली संसदीय सीट पर लगातार दूसरी बार जीत दर्ज 21 साल का रिकार्ड तोड़ा है। उन्होंने गठबंधन से सपा प्रत्याशी संजय चौहान को 13959 मतों से हराया है. डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने पीएचडी की है. साथ ही उनके पास पत्रकारिता में भी एमए की डिग्री है. उनकी पूरी शिक्षा-दीक्षा वाराणसी से हुई है.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा सीटें जिताने वाले उत्तर प्रदेश को पूरी तवज्जो दी गई. पीएम मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में यहां के आठ दिग्गज नेताओं को स्थान दिया है. इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं.

  1. राजनाथ सिंह-  लखनऊ (उप्र) कैबिनेट मंत्री
  2. स्मृति ईरानी-  अमेठी (उप्र) कैबिनेट मंत्री
  3. महेंद्रनाथ पांडेय-  चंदौली (उप्र) कैबिनेट मंत्री
  4. संतोष गंगवार-  बरेली (उप्र) राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
  5. वीके सिंह-  गाजियाबाद (उप्र) राज्य मंत्री
  6. साध्वी निरंजन ज्योति-  फतेहपुर (उप्र) राज्य मंत्री
  7. संजीव बालियान-  मुजफ्फरनगर (उप्र) राज्य मंत्री
  8. हरदीप पुरी- राज्यसभा सदस्य (उप्र) (स्वतंत्र प्रभार)