लखनऊ का मशहूर माफिया ‘लल्लू यादव’ बीजेपी में शामिल, कहा- अखिलेश ने चलवाईं थी गोलियां
बीजेपी में एक और लखनऊ के मशहूर माफिया की एंट्री हो गई है. जिनके नाम हैं लल्लू यादव और प्रदीप ठाकुर. दोनों ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. इससे पहले 3 अप्रैल को माफिया डॉन राजन तिवारी बीजेपी में शामिल हुए थे.

लल्लू यादव ने बीजेपी ज्वाइन करने के बाद बताया की सपा की दबंगई से परेशान होकर मैंने बीजेपी ज्वाइन की है. प्रदीप ठाकुर ने बताया कि अखिलेश यादव ने हम पर गोली चलवाई थी जिसका निशान आज भी मौजूद है और ये मैं कभी भूलूंगा नही.
अब लल्लू यादव के अपराधिक मामले पर नज़र डालते हैं. वे राजाजीपुरम के जाने माने माफिया रह चुके हैं. रिपोर्ट के अनुसार लल्लू यादव पर चार हत्याओं का आरोप और सात मामलों में हत्या करने का प्रयास का आरोप है. ऐसे ही उनपर लगभग 50 केस चल रहे हैं. पुलिस रिकॉर्ड में लल्लू यादव md1 नाम के गैंग का सरगना है. इतना ही नहीं लल्लू यादव की पत्नी काकोरी में ब्लॉक प्रमुख रह चुकी हैं. लल्लू कहीं भी जाते है तो उनके पीछे 5-6 उनके बॉडीगार्ड बंदूकें ले कर चलते हैं. करीब दो साल पहले उन्हें फ़िल्मी होरो बनने का शौक हुआ तो उन्होंने ‘छबीली’ और बिट्टू नाम की मूवी बना डाली.
इससे पहले बिहार के जाने माने माफिया डॉन राजन तिवारी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे. और वे अपने सभी कर्मों से पवित्र हो गए हैं. राजन तिवारी पहले राजद के साथ थे. फिर उन्हें उपेंद्र कुशवाहा का साथ मिला. इसके बाद वो बसपा के साथ हो लिए. और अब फाइनली भाजपा में शामिल हो गए हैं. दिलचस्प ये है कि पार्टी को भी ऐसे ही दमदार गुंडे ही चाहिए ताकि वे अपनी धौंस चला सकें.
राजन तिवारी बिहार का कुख्यात माफिया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता आशुतोष टण्डन ने लखनऊ में उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. पार्टी ज्वाइन करने के बाद राजन ने ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ का नारा लगाया.