राहुल ने लगाया आरोप, मामा ने दी धमकी, फिर राहुल ने मार ली पलटी, सुनें बयानबाजी

विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है. राहुल गांधी (rahul gandhi) दो दिन के मध्य प्रदेश दौरे पर हैं. यहाँ विधान सभा चुनाव होने हैं. सोमवार को मध्य प्रदेश के झाबुआ में अपनी एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गाँधी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) पर जमकर निशाना साधा.

madhya pradesh cm shivraj singh chouhan against rahul gandhi
राहुल और शिवराज की बयानबाजी

राहुल ने लगाए आरोप

राहुल गाँधी (rahul gandhi) ने कहा, ‘मामाजी के जो बेटे कार्तिकेय चौहान (kirtiman chauhan) हैं, पनामा पेपर्स में उनका नाम निकलता है. पाकिस्तान में (पूर्व) पीएम नवाज शरीफ (nawaj sharif) का नाम पनामा लीक में आया, तो पाकिस्तान जैसे देश में उनको जेल में डाल दिया गया. मगर यहां मुख्यमंत्री का बेटा उसका नाम पनामा पेपर्स में निकलता है तो कोई कार्रवाई नही होती है. राहुल गांधी के इसी बयान को सुनते ही शिवराज सिंह चौहान भड़क गए. और उन्होंने राहुल गांधी पर मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी दी थी. सोमवार रात को ही राहुल की बयानबाजी से गुस्साए शिवराज सिंह चौहान ने आधी रात को ट्वीट कर अपनी बात कही,

शिवराज सिंह चौहान ने दी धमकी

उन्होंने लिखा कि वे मंगलवार को राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे. ‘पिछले कई वर्षों से कांग्रेस मेरे और मेरे परिवार के ऊपर अनर्गल आरोप लगा रही है। हम सबका सम्मान करते हुए मर्यादा रखते हैं, लेकिन आज तो राहुल गांधी जी ने मेरे बेटे कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर्स में आया है कहकर, सारी हदें पार कर दी! कल (मंगलवार) ही हम उन पर मानहानि का दावा कर रहे हैं।’

बयान से पलते राहुल गाँधी

शिवराज सिंह चौहान की धमकी से राहुल गाँधी ने अपने इस बयान पर पलटी मार ली है. राहुल ने अपनी गलती मानते हुए सफाई देते हुए कहा कि भाजपा में इतना भ्रष्टाचार है कि मैं कल कन्फ्यूज हो गया था. और शिवराज सिंह चौहान के बेटे पर गलत आरोप लगा दिए थे. मध्य प्रदेश के सीएम ने पनामा नहीं किया, उन्होंने तो ई-टेंडरिंग और व्यापमं घोटाले किए हैं.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..