राहुल ने लगाया आरोप, मामा ने दी धमकी, फिर राहुल ने मार ली पलटी, सुनें बयानबाजी
विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है. राहुल गांधी (rahul gandhi) दो दिन के मध्य प्रदेश दौरे पर हैं. यहाँ विधान सभा चुनाव होने हैं. सोमवार को मध्य प्रदेश के झाबुआ में अपनी एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गाँधी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) पर जमकर निशाना साधा.

राहुल ने लगाए आरोप
राहुल गाँधी (rahul gandhi) ने कहा, ‘मामाजी के जो बेटे कार्तिकेय चौहान (kirtiman chauhan) हैं, पनामा पेपर्स में उनका नाम निकलता है. पाकिस्तान में (पूर्व) पीएम नवाज शरीफ (nawaj sharif) का नाम पनामा लीक में आया, तो पाकिस्तान जैसे देश में उनको जेल में डाल दिया गया. मगर यहां मुख्यमंत्री का बेटा उसका नाम पनामा पेपर्स में निकलता है तो कोई कार्रवाई नही होती है. राहुल गांधी के इसी बयान को सुनते ही शिवराज सिंह चौहान भड़क गए. और उन्होंने राहुल गांधी पर मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी दी थी. सोमवार रात को ही राहुल की बयानबाजी से गुस्साए शिवराज सिंह चौहान ने आधी रात को ट्वीट कर अपनी बात कही,
शिवराज सिंह चौहान ने दी धमकी
उन्होंने लिखा कि वे मंगलवार को राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे. ‘पिछले कई वर्षों से कांग्रेस मेरे और मेरे परिवार के ऊपर अनर्गल आरोप लगा रही है। हम सबका सम्मान करते हुए मर्यादा रखते हैं, लेकिन आज तो राहुल गांधी जी ने मेरे बेटे कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर्स में आया है कहकर, सारी हदें पार कर दी! कल (मंगलवार) ही हम उन पर मानहानि का दावा कर रहे हैं।’
पिछले कई वर्षों से कांग्रेस मेरे और मेरे परिवार के ऊपर अनर्गल आरोप लगा रही हैं। हम सबका सम्मान करते हुए मर्यादा रखते हैं, लेकिन आज तो @RahulGandhi जी ने मेरे बेटे @yuva_kartikey का नाम पनामा पेपर्स में आया है कहा कर, सारी हदें पार कर दी! कल ही हम उन पर मानहानि का दावा कर रहे है।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 29, 2018
बयान से पलते राहुल गाँधी
शिवराज सिंह चौहान की धमकी से राहुल गाँधी ने अपने इस बयान पर पलटी मार ली है. राहुल ने अपनी गलती मानते हुए सफाई देते हुए कहा कि भाजपा में इतना भ्रष्टाचार है कि मैं कल कन्फ्यूज हो गया था. और शिवराज सिंह चौहान के बेटे पर गलत आरोप लगा दिए थे. मध्य प्रदेश के सीएम ने पनामा नहीं किया, उन्होंने तो ई-टेंडरिंग और व्यापमं घोटाले किए हैं.