लखनऊ बनेगा लक्ष्मनपुर ? अखिलेश बोले – नाम नहीं काम चाहिए !

“मुस्कराइए आप लखनऊ में हैं ?”…. सालों से आप यही सुनते आ रहे हैं …लेकिन अगर इसे बदल कर “मुस्कराइए आप लक्ष्मणपुर ( Lucknow ) में हैं” कहा जाए तो आपको पसंद आएगा क्या ?

ऐसा हम इस लिए कह रहे हैं क्युकी … नवाबों के शहर कहे जाने वाले लखनऊ ( Lucknow ) का नाम बदने की मांग बदलने की मांग अब शुरू हो गई है ! ये मांग बीजेपी के सांसद संगाम लाल गुप्ता ने की है ! वो चाहते हैं कि लखनऊ ( Lucknow ) का नाम बदलकर लखनपुर या लक्ष्मणपुर कर दिया जाए ! अब इसपर भी दो तरह के रिएक्शन आना शुरू हो गए हैं …कोई इस बात का समर्थन कर रहा है तो किसी का कहना है कि बीजेपी ज़रूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है ! सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया दी है !

दरअसल प्रतापगढ़ से बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता ( sangam Lal Gupta ) ने कहा कि त्रेता युग में भगवान राम ने इसे लक्ष्मण को भेंट किया था, जिसके बाद इसका नाम लखनपुर या लक्ष्मणपुर रखा गया, लेकिन 18वीं सदी में नवाब आसफुद्दौला ने उसका नाम बदलकर लखनऊ रख दिया था, लेकिन अब देश अमृतकाल में पहुंच गया है, तो गुलामी और विलासिता के प्रतीक लखनऊ का नाम बदला जाना चाहिए.” आपनी मांग को लेकर उन्होंने भारत सरकार को लैटर भी लिखा है !

वही उनकी बात का समर्थन यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी कर रहे हैं , ..उन्होंने कहा ” सब जानते हैं कि “लखनऊ का एतिहासिक नाम लखनपुर हैं.”

हालाँकि समाजवादी पार्टी ( samjwadi Party ) इस बात का विरोध कर रही है …अखिलेश यादव का कहना है कि नाम बदलने से कुछ नहीं होने वाला है….काम जरुरी हैं ! भाजपा सिर्फ नाम ही बदलती है !
बता दें राजधानी लखनऊ का नाम बदलने की मांग आज की नहीं है ….इससे पहले पीएम मोदी के लखनऊ आने पर सीएम योगी के एक ट्वीट ने एक ट्वीट किया था ..और कहा था कि भगवान लक्ष्मण जी की नगरी लखनऊ में आपका हार्दिक स्वागत है……अब देखना होगा कि नाम बदलने की सियासत में क्या अगला नंबर लखनऊ का है ।

दोस्तों ..कहते हैं, नाम में क्या रखा है. लेकिन हर कोई इससे इत्तफाक नहीं रखता. ..भारत के राजनीतिक इतिहास में शहरों के नाम बदलना फैसन बन गया है ! अलाहाबाद का नाम बदल कर प्रग्यग्राज किया गया था ! अलीगढ़ से आर्यगढ़, सम्भल से पृथ्वीराज नगर, फर्रूखाबाद से पांचाल नगर करने के प्रस्ताव पहले दिए गए थे और अब खतरे की घंटी लखनऊ पर आकर अटक गई है ! आपको क्या लगता है ?लखनऊ का नाम बदला जाना चाहिए या नहीं ?