विधान परिषद चुनाव के लिए अखिलेश की रणनीति..

राज्यसभा के बाद अब विधान परिषद (MLC Election) का चुनाव होना है..और इस चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है..और जीत हासिल करने के लिए सबसे आगे खड़ी दिखाई दे रही है..लेकिन विधान परिषद का ये चुनाव भी समाजवादी पार्टी के लिए एक बड़ी चुनौती होगा..फिलहाल तो समाजवादी पार्टी में विधान परिषद चुनाव के लिए कई बड़े नेताओं के नाम पर सोच-विचार किया जा रहा है..
औऱ इस विधान परिषद (MLC Election) के चुनाव में समाजवादी पार्टी की तरफ से 8 नाम सबसे ज्यादा चर्चा में चल रहे हैं..लेकिन समाजवादी पार्टी सिर्फ 4 विधायकों को विधानसभा भेज सकती है..इस समय समाजवादी पार्टी के पास 125 विधायक हैं..और विधान परिषद चुनाव में एमएलसी की एक सीट को हासिल करने के लिए 32 विधायकों की जरुरत होगी..
अगर बात आंकड़ो की कि जाए तो समाजवादी पार्टी के खाते में सिर्फ 4 सीट ही आएंगी..और बाकी 9 सीटें बीजेपी की झोली में जाकर गिरेंगी..और समाजवादी पार्टी को अपनी 4 सीटों में से एक सीट सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर को देनी होगी..
अब जिन लोगों के नाम समाजवादी पार्टी सोच रही है इनके नाम हैं..
बीजेपी छोड़कर सपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्य, सहारनपुर के पूर्व विधायक इमरान मसूद, सोबरन सिंह यादव सबसे उपर हैं..और ओम प्रकाश राजभर भी अपने बेटे अरुन राजभर के लिए भी रास्ता तलाश रहें हैं..इन सब के आलावा राम गोविंद चौधरी, पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी, पूर्व एमएलसी उदय वीर सिंह, संजय लाठर, डा राजपाल कश्यप का नाम चर्चा में चल रहा है..
अब विधान परिषद चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (MLC Election) जल्दी की नामों की लिस्ट जल्दी ही जारी करेगी..और ये बात कही जा रही है कि आने वाले किसी भी चुनाव में अखिलेश यादव कोई भी खतरा मोल नहीं लेगें..औऱ चाहे कोई भी चुनाव हो अखिलेश यादव अब हर चुनाव के लिए बहुत ही सोच समझकर फैसला करेंगें..