आज से अमौसी से मुंशी पुलिया तक दौड़ेगी ‘लखनऊ मेट्रो’, कल से आम जनता करेगी सफ़र-

आज से लखनऊ में अमौसी एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक मेट्रो में सफर करने का सपना सच हो जायेगा. लंबी प्रतिक्षा के बाद अपनी मेट्रो चलने को तैयार है. आज राज्यपाल, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कानपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विडियो कॉन्‍फ्रेसिंग के जरिए चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे.

lucknow metro run on airport to munshipuliya
lucknow metro run on airport to munshipuliya

हरी झंडी दिखाने के बाद तीनों लोग आख़िरी मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन तक सफर भी करेंगे. योगी जी को ये सफर मेट्रो के टॉप टेन में से चुने गए ट्रेन ऑपरेटर नीतू गुप्ता व सुशांत कराएँगे. उसके बाद नौ मार्च यानी शनिवार को ये आम यात्री के लिए चलनी शुरू हो जाएगी. मेट्रो में दिव्यांग, बुजुर्ग, बच्चों व महिलाओं का मेट्रो कर्मी विशेष ध्यान रखेंगे.

23 किमी. रूट पर मेट्रो की गति स्पेशल स्पैन, कर्व, कुकरैल व पालीटेक्निक पुल के साथ ही सिंगार नगर पर बने 64 मीटर लंबे स्पैन पर 25 किमी प्रति घंटे की होगी. वहीं मवैया व दुर्गापुरी के बीच 255 मीटर लंबे स्पैन पर मेट्रो की गति ट्रेन ऑपरेटर और धीमी करेंगे. मेट्रो कम्युनिकेशन बेस ट्रेन कंट्रोल सिस्टम (सीबीटीसी) से लैस है. सबकुछ मेट्रो के साफ्टवेयर में फीड है. इस तकनीक के जरिए भविष्य में मेट्रो को बिना ड्राइवर के भी चलाया जा सकेगा.

मेट्रो ऑपरेटर सिर्फ तीस सेकेंड के बाद मेट्रो के दरवाजे खोलने व बंद करने का काम करेगा. बाकी उसका कोई बी=काम नहीं होगा. यदि कोई इमरजेंसी होती है तो उसमें जरूर ट्रेन ऑपरेटर की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. फिलहाल कड़ी मशक्क़त के बाद लखनऊ मेट्रो सिटी बन गया है. लखनऊ का हर नागरिक इसका आनंद ले सकता है.

मेट्रो ने न्यूनतम किराया दस रुपये रखा है और अधिकतम साठ रुपये रखा गया है. मेट्रो में 90 सेमी. या तीन फिट का बच्चा मेट्रो में मुफ्त यात्रा कर सकेगा. मेट्रो सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी.

एक स्टेशन की यात्रा                            10 रु.
दो स्टेशन की यात्रा                              15 रु.
तीन से छह स्टेशन की यात्रा                20 रु.
सात से नौ स्टेशन की यात्रा                  30 रु.
दस से तेरह स्टेशन की यात्रा                40 रु.
चौदह से सत्रह स्टेशन की यात्रा            50 रु.
अठारह स्टेशन की यात्रा                       60 रु.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..