कांग्रेस ने काम होने के बाद ‘प्रचार टीम’ को धक्के दे कर निकाला, ‘पैसे’ भी नहीं दिए, और बात करते हैं ’72 हज़ार’ की
लखनऊ से कांग्रेस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. लखनऊ से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद कृष्णम के आईटी सेल में काम कर रहे एक युवक ने कांग्रेस की पोल खोल कर रख दी है. और बड़ी बात ये है की आज लखनऊ में मतदान भी हो रहे हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद कृष्णम के आईटी सेल में एक हर्षित सिंह नाम के युवक ने उनपर कई गंभीर आरोप लगा दिए हैं. हर्षित ने अपने ट्विटर पर लिखा कि मैं आचार्य प्रमोद के आईटी सेल में काम करने वाला एक बच्चा बोल रहा हु मेरे साथ मेरे 12 और क्लास के बच्चे यहाँ आये थे. उन सब के साथ बदसलूकी की गई और लड़कियों के साथ गाली गलौज भी हुई और काम कराने के बाद पैसा भी नहीं दिया गया. मेरे पास सबूत है जो आपके आचार्य को जेल यात्रा करवाने में सक्षम है.
उसने आगे लिखा कि प्रमोद कृष्णम ने आईटी सेल में काम करने वाले सभी बच्चो को बिना पैसे दिए धक्के मारे हैं. और ब्राह्मण-ठाकुरों के बीच झूठे ट्वीट करवाये हैं. मेरे पास सारे सबूत हैं. किसी को चाहिए तो मुझसे संपर्क कर ले. हर्षित ने सबूतों के साथ लिखा कि, प्रमोद कृष्णम के पिता का नाम जसवंत सिंह है तो ये ब्रह्मण कैसे हुए ? बाकी ये रही आईटी सेल की तस्वीर जब वो मिलने आये, साथ ही हम सब बच्चे जिनके साथ बदसलूकी हुई.
अब में सबूतों के साथ सबकुछ बताता हूं । प्रमोद कृष्णम के पिता का नाम जसवंत सिंह है तो ये bhraman कैसे हुए?बाकी ये रही आईटी सेल की तस्वीर जब वो मिलने आये, साथ ही हम सब बच्चे जिनके साथ बदसलूकी हुई और उन्हें कुछ समझा ना गया @INCIndia @aajtak @AcharyaPramodk @pankhuripathak @BJP4India pic.twitter.com/tLkN2nvI6S
— harshit singh (@Zalmen_) May 5, 2019
एक दूसरे बच्चे कृष्णा शुक्ला ने भी लिखा कि ”मैं भी उन 12 बच्चों में से एक हूँ. जो प्रमोद कृष्णम के आईटी सेल में काम करते थे. कितनी तकलीफ झेलकर हम लोग उनके लिए काम करने आए थे. मगर यहाँ हमारी उम्र, लगन, परिस्थिति कुछ भी नही समझी गई. फर्जी ट्वीट्स करवाए, जात-पात को लड़वाने की स्ट्रैटेजी बनाने वाले इस व्यक्ति ने हमारे पैसे तक ऐंठ लिए.
अब इसपर क्या बोला जाये. एक तरफ कांग्रेस कह रही है की हम सभी की मंथली इनकम 12 हज़ार करेंगे. और सालाना 72 हज़ार देंगे. और दूसरी तरफ अपने ही वहां काम करने वाले बच्चों के पैसे मार लिए. और धक्के दे कर निकाल दिया. तो क्या वो 72 हज़ार आपको फ्री में दे देंगे ?