लालू की लिस्‍ट में बीजेपी के ‘शत्रु’ का नाम शामिल, यहाँ से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव ? देखें लिस्ट-

एक तरफ बागी सांसद शत्रुघ्‍न सिन्‍हा को बीजेपी ने अपने रास्ते से हटा दिया है. मगर शत्रु के लिए एक अच्छी ख़बर भी सामने आ रही है. राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव की तरफ से राजद के संभावित प्रत्‍याशियों की एक सूची समाने आई है.

lok sabha election shatrughan sinha name in rjd candidates list
lok sabha election shatrughan sinha name in rjd candidates list

इस लिस्ट को अगर सही माना जाये तो बीजेपी के बागी सांसद शत्रुघ्‍न सिन्‍हा पटना साहिब सीट से राजद के उम्‍मीदवार हो सकते हैं. बतादें, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के अल्टीमेटम के बाद कांग्रेस समेत तमाम सहयोगी दलों ने महागठबंधन पर मंथन कर सीट बंटवारे के फॉर्मूले को करीब करीब तय कर लिया था. और शुक्रवार को कांग्रेस ने चुनाव संचालन समिति की बैठक के बाद ये एलान भी कर दिया था कि रविवार को प्रेस कान्फ्रेंस करके सबकुछ बता दिया जाएगा. और कांग्रेस ने दावा भी किया था कि उसके हिस्से में 11 सीटें आई हैं.

मगर जैसे ही रविवार की सुबह हुई फिर से सीटों को लेकर घमासान मच गया. वहीं विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) अध्‍यक्ष मुकेश सहनी ने चुनाव नहीं लडऩे का एलान कर दिया. इससे ये साफ दिख रहा है की महागठबंधन में अभी भी कुछ ठीक नहीं चल रहा है. उधर, राजद ने भी अपने साथी दलों से हैसियत के मुताबिक सीटें मांगने की सलाह दी है.

नवादा, शिवहर, औरंगाबाद, गोपालगंज, जमुई, उजियारपुर, महाराजगंज, बेतिया, मधेपुरा, पूर्णिया समेत दर्जन भर सीटों पर अभी भी तकरार है. तेजस्वी के करीबी आलोक मेहता के लिए राजद ने उजियारपुर को सुरक्षित रख छोड़ा है, किंतु कुशवाहा भी उसी सीट पर प्रयासरत हैं.

राजद के संभावित प्रत्याशी-
  1. भागलपुर- बुलो मंडल
  2. बांका- जयप्रकाश नारायण
  3. अररिया-सरफराज आलम
  4. सिवान -हिना शहाब
  5. मधेपुरा -शरद यादव
  6. नवादा-अरुण कुमार
  7. पटना साहिब – शत्रुघ्न सिन्हा
  8. शिवहर- अबु दोजाना/रामा सिंह
  9. वैशाली- रघुवंश प्रसाद सिंह
  10. सारण- चंद्रिका राय
  11. बक्सर- जगदानंद सिंह
  12. जमुई- आईपी रविदास
  13. हाजीपुर- शिवचंद्र राम
  14. पाटलिपुत्र- मीसा भारती
  15. उजियारपुर- आलोक मेहता
  16. जहानाबाद- सुरेंद्र यादव
  17. बेगूसराय- तनवीर हसन
  18. झंझारपुर- गुलाब यादव या मंगनीलाल मंडल
  19. पश्चिम चंपारण (बेतिया)- राजन तिवारी
  20. मधुबनी- अब्दुल बारी सिद्दीकी। (कांग्रेस का भी दावा।)
  21. गया- जीतन राम मांझी
  22. मुजफ्फरपुर/खगडिय़ा से मुकेश सहनी

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..