तीसरा चरण: थमा चुनाव प्रचार, 16 राज्यों की 117 सीटों पर मतदान, इन पर रहेगी सबकी नज़र

लोकसभा चुनाव के दो चरण हो चुके हैं. और तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की दस संसदीय सीटों के लिए 23 अप्रैल को मतदान होने हैं. आज प्रचार थम जाएगा. अब ऐसे में गठबंधन की मजबूती के साथ ही सपा के परिवारिक रिश्तों की परख भी देखी जाएगी की कौन कितने पानी में है.

lok sabha election phase three voting 23 april
lok sabha election phase three voting 23 april

तीसरे चरण में कई दिग्गज नेता की साख़ दांव पर लगी है. इसमें मुलायम सिंह यादव, संतोष गंगवार, आजम खां, जयाप्रदा, वरुण गांधी, शफीकुर्रहमान और शिवपाल यादव जैसे दिग्गज शामिल हैं. इन सभी की फाइनल परीक्षा 23 को होगी. इस बार तो सपा-बसपा गठबंधन, भाजपा, कांग्रेस की कई सीटों पर दमदार प्रत्याशियों के बीच मुकाबले रोचक हो गए हैं.

तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की दस संसदीय सीटों पर कुल 120 उम्मीदवार मैदान में हैं. और इन सीटों पर 1.76 करोड़ मतदाता हैं. जिनमें 95.5 लाख पुरुष, 80.9 लाख महिला और 983 तृतीय लिंग के मतदाता हैं. 18 से 19 वर्ष आयु वाले 298619 मतदाता है. 80 वर्ष से अधिक के मतदाताओं की संख्या 299871 है. दस निर्वाचन क्षेत्रों में 12128 मतदान केंद्र और 20110 मतदेय स्थल बनाये गए हैं.

तीसरे चरण के मतदान के लिए आज प्रचार थम जाएगा. मतदान होने से पहले 48 घंटे के समय को मौन काल (साइलेंस पीरियड) कहा जाता है. इस दौरान किसी भी प्रकार की चुनाव प्रचार पर पाबंदी होती है. 23 अप्रैल को 117 सीटों पर मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे. मंगलवार को बीजेपी के गढ़ कहे जाने वाले गुजरात में भी वोट डाले जाएंगे. बीजेपी राज्य में एक बार फिर 2014 की जीत दोहराने के लिए अपना पूरा दमखम लगा रही है.

तीसरे चरण में 16 राज्यों की 117 सीटों पर वोटिंग होगी. इसमें असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, गुजरात की सभी 26, गोवा की 2, जम्मू कश्मीर की 1, कर्नाटक की 14, केरल की सभी 20, महाराष्ट्र की 14, ओडिशा की 6, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की 5, दादरा-नगर हवेली की 1, दमन व दीव- 1 सीट शामिल है.

यूपी की इन सीटों पर सबकी नज़र-
  • रामपुर
  • मैनपुरी
  • फीरोजाबाद
  • बरेली
  • पीलीभीत
  • मुरादाबाद
  • संभल
  • एटा
  • बदायूं
  • आंवला

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..