LIVE: मतगणना शुरू, BJP की बंपर बढ़त, कांग्रेस-SP-BSP सबसे पीछे, देखें कौन कितने पर आगे-
लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना शुरू हो चुकी है और शुरुवाती रुझान में 315 सीटें सामने आ रही हैं जिसमें बीजेपी 200 सीटों पर आगे चल रही है और 78 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है.

यूपी की सीटों की बात करें तो 35 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. तो वहीँ 13 सीटों पर सपा-बसपा आगे चल रही है. इस दौरान हिंसा की संभावना को देखते हुए गृहमंत्रालय सतर्क हो गया है. और सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और डीएसजीपी को अलर्ट रहने के लिए कहा है. साथ ही राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में कानून और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है.
बड़ी अपडेट खबर:-
अमेठी से राहुल गाँधी पीछे चल रहे हैं और बीजेपी की स्मृति आगे
सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर सीट से आगे हैं.
बीजेपी के अमित शाह आगे चल रहे हैं
दिल्ली में 7 में से 2 सीटों पर बीजेपी आगे हैं.
कन्नौज से डिम्पल यादव पीछे चल रही हैं.
कांग्रेस के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया पीछे चल रहे हैं.
रामपुर से आजमखान आगे चल रहे हैं.
उधर आज ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका को लेकर बहुजन क्रांति मोर्चा ने भारत बंद का एलान किया है. संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि ईवीएम में गड़बड़ी की पूरी आशंका है. इसीलिए लोकतंत्र और संविधान विरोधी नियम जलाओ आंदोलन के अंतर्गत भारत बंद का आह्वान किया गया है.
पटना में पूर्व राजद नेता रामचंद्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हथियार लहरा दिया. उन्होंने राइफल उठाकर कहा- हम लोकतंत्र बचाने के लिए तैयार हैं. बस, महागठबंधन के नेता आदेश दें. हमें संविधान की रक्षा करनी है. मैं राहुल गांधी, अखिलेश यादव, मायावती, ममता बनर्जी, उपेंद्र कुशवाहा और तेजस्वी यादव से कहना चाहता हूं कि चिल्लाने से काम नहीं चलेगा, हमें हक नहीं मिल रहा है तो लड़ना होगा. मैं हक छीनने की तैयारी कर चुका हूं.
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी और विपक्ष के बीच करीब दो माह चली चुनावी जंग में किसे मिलेगा ताज और कौन होगा सरताज ये साफ हो जायेगा. लोकसभा चुनाव के तहत देशभर में 542 संसदीय सीटों हुए मतदान की गिनती आज सुबह आठ बजे शुरू होगी. पहली बार ईवीएम गणना के साथ मतदाता सत्यापित पेपर ऑडिट पर्चियों (वीवीपैट) का मिलान किए जाने के कारण देर शाम तक परिणाम आने की संभावना है.