वोट डालने से पहले ‘Voter List’ में चेक करें अपना नाम, आप हैं भी या नहीं, देखें आसान तरीक़ा-

लोकसभा चुनाव का पहला चरण हो चुका है. जनता भी मतदान में बढ़-चढ़ कर भाग ले रही है. लेकिन कुछ लोगों मतदान केंद्र से निराश होकर लौटना पड़ रहा है. वो इस लिए क्युकी उनका नाम मतदाता सूची में ही नहीं है.

lok sabha chunav check name in voter list
lok sabha chunav check name in voter list

क्या आपको पता है की आपका नाम है भी या नहीं. अगर आपको नहीं पता है या आपके घर मतदाता पर्ची नहीं आई है तो पहले जान लें की लिस्ट में आपका नाम है या नहीं. चुनाव के पहले चरण में कई जगहों पर ऐसा देखने को मिला की वोटर वोट डालने तो पहुंचा पर लिस्ट में उसका नाम न होने की वजह से वो वोट नहीं डाल पाया और निराश हो कर घर लौट आया.

आपका वोट आपका हक है और इस एक वोट का इस्तेमाल कर आप आने वाले 5 सालों के लिए बेहतरीन सरकार चुन सकते हैं. ऐसे में ज़रूरी है कि वोटिंग से पहले अपना नाम वोटिंग लिस्ट में ज़रूर देख लें. ताकि ये हक आपसे छिन न जाएं. इसके लिए आप राष्ट्रीय मतदाता सेवा की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करके और कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप अपना नाम आसानी से वोटर लिस्ट में देख सकते हैं.

  • चुनाव आयोग के नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल https://www.nvsp.in/ पर लॉग इन करना होगा.
  • यहां दो तरीकों से अपना नाम चेक कर सकेंगे.
  • पहला कि मैन्युअली अपनी सभी जानकारी डालकर चेक कर सकते हैं
  • दूसरा कि EPIC नंबर डालकर अपना नाम आसानी से चेक कर सकते हैं.
  • EPIC नंबर आपके वोटर आईडी कार्ड पर मिल जाएगा.
  • आपको NVSP इलेक्ट्रोल पेज पर लॉग इन करने के बाद यहां अपना EPIC नंबर डालना होगा
  • राज्य का चयन कर कैपचा कोड को भरने के बाद सर्च के ऑप्शन को चुनें
  • आपका नाम वोटर लिस्ट में होगा तो आपको नज़र आ जाएगा

अगर आप 18 साल से ऊपर हैं, आपके पास वोटर आईडी कार्ड भी है और इसके बावजूद भी आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो आप अपने निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव संबंधी अधिकारी से संपर्क करें और शिकायत दर्ज कराएं.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..