PM मोदी ने डाला वोट, उधर रामपुर में ‘300 EVM’ खराब, अखिलेश ने लगाया आरोप
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मंगलवार को 16 राज्यों की 117 सीटों पर मतदान हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गांधीनगर के रानिप पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला.

वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि आपका वोट बहुत कीमती है जो देश को आकार देगा. आतंकवाद का अस्त्र आईईडी होता है ठीक उसी तरह लोकतंत्र का अस्त्र वोटर मतदाता पहचान पत्र (आईडी कार्ड) है. मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि वोटर आईडी कार्ड, आईईडी की तुलना में बहुत अधिक शक्तिशाली है. इसलिए हमें वोटर आईडी की शक्ति को समझना चाहिए. इसका इस्तेमाल करके मतदान करे.
मतदान करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां हीराबेन से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे. वहां उन्होंने मां के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. मां ने भी अपने बेटे को हलवा खिलाया और पावागढ़ी माता की चुनरी भेंट की. साथ ही उन्होंने बेटे को नारियल, 500 रुपये और मिश्री भी दी. उसके बाद मोदी वहां से सीधा मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान से पहले उन्होंने भारत माता की जय का नारा लगाया. फिर उन्होंने वोट किया.
वहीं गुजरात की गांधीनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार अमित शाह ने अहमदाबाद के नारणपुरा में अपना वोट डाला. उनकी पत्नी सोनल साह ने भी मतदान किया.
ऐसे में गठबंधन की मजबूती के साथ ही सपा के परिवारिक रिश्तों की परख भी देखी जाएगी की कौन कितने पानी में है. तीसरे चरण में कई दिग्गज नेता की साख़ दांव पर लगी है. इसमें मुलायम सिंह यादव, संतोष गंगवार, आजम खां, जयाप्रदा, वरुण गांधी, शफीकुर्रहमान, अमित शाह, राहुल गाँधी, महबूबा मुफ्ती, शिवपाल यादव जैसे दिग्गज शामिल हैं.
वहीं रामपुर लोकसभा सीट पर 300 ईवीएम खराब होने की शिकायत आ रही है. इस सीट से भाजपा उम्मीदवार जयाप्रदा और सपा उम्मीदवार आजम खान मैदान में हैं. इसको देखते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश ने आरोप लगाया है कि भाजपा के लिए मतदान बढ़ाने के लिए ईवीएम खराब की गई हैं.
तीसरे चरण में 16 राज्यों की 117 सीटों पर वोटिंग होगी. इसमें असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, गुजरात की सभी 26, गोवा की 2, जम्मू कश्मीर की 1, कर्नाटक की 14, केरल की सभी 20, महाराष्ट्र की 14, ओडिशा की 6, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की 5, दादरा-नगर हवेली की 1, दमन व दीव- 1 सीट शामिल है.