पहला चरण: 20 राज्य, 91 सीटें और 1279 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी जनता

वो घड़ी आ गई है, जिसे सबको बेसब्री से इंतजार था. आज 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान है. पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों और चार राज्यों की विधानसभा सीटों पर गुरुवार को मतदान होगा. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो जाएगी.

lok sabha chunav 2019 first phase voting 11 april
lok sabha chunav 2019 first phase voting 11 april

पहले चरण के मतदान में 91 सीटों के लिए कुल 1279 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनमें से 559 निर्दलीय हैं, जबकि 89 महिला उम्मीदवार है. चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है. 91 सीटों की बात करें तो उत्तरप्रदेश (8), महाराष्ट्र (7), छत्तीसगढ़ (1), बिहार (4), असम (5), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), जम्मू-कश्मीर (2), आंध्रप्रदेश (25), तेलंगाना (17), मेघालय (2), सिक्किम (1), मिजोरम (1), नागालैंड (1), लक्षद्वीप (1), अंडमान-निकोबार (1), ओडिशा (4), पश्चिम बंगाल (2), मणिपुर (1), त्रिपुरा (1) सीट है.

पहले चरण में यूपी की आठ सीटों सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में मतदान कराए जाएंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि इन सीटों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. उत्तर प्रदेश की इन आठों सीटों पर कुल मिलाकर 1.50 करोड़ वोटर्स हैं, जिनमें 82.24 लाख पुरुष वोटर, 68.39 लाख महिला और 1014 थर्ड जेंडर वोटर्स 96 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

पहले चरण में 130 जोन व 1308 सेक्टर बनाये गये हैं, जिनमें एक लाख पांच हजार पुलिसकर्मी चुनाव ड्यूटी पर होंगे. 157 कंपनी अद्र्धसैनिक बल के अलावा 35 कंपनी पीएसी, 5329 सब इंस्पेक्टर, 5110 हेड कॉन्सटेबल, 29670 कॉन्सटेबल, 39088 होमगाड्र्स, 951 पीआरडी जवान व 5408 ग्राम प्रहरी (चौकीदार) सुरक्षा-व्यवस्था में मुस्तैद रहेंगे. बतादें, भाजपा ने 2014 में इन 91 में से 35% यानी 32 सीटें जीती थीं. वहीं, कांग्रेस ने 8% यानी 7 सीटें ही जीती थीं.

प्रमुख नेताओं की किस्मत दांव पर-
  • केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह
  • नितिन गडकरी
  • हंसराज अहीर
  • किरण रिजीजू
  • कांग्रेस की रेणुका चौधरी
  • एआईएमआईएम के असददुद्दीन ओवैसी
  • रालोद के अजीत सिंह
  • भाजपा के संजीव बालयान
  • जयंत चौधरी बागपत सीट
  • केन्द्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह
  • चिराग पासवान
  • जीतन राम मांझी
  • मोहम्मद अकबर लोन
  • हाजी मोहम्मद याकूब
  • चंदन सिंह
  • मोहम्मद मकबूल वार
  • जुगल किशोर
  • इमरान मसूद
  • तबस्सुम बेगम
  • प्रदीप कुमार चौधरी
  • हरीश रावत
  • नसीमुद्दीन सिद्दकी

 

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..