मायावती के वफ़ादार रहे दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री कांग्रेस में हुए शामिल-
लोकसभा चुनाव होने के कुछ ही दिन बचे हैं और सभी पार्टियों के नेता और मंत्री अपनी अपनी पोजीशन लेने में लग गए हैं. इसके लिए नेताओं ने दल भी बदलने शुरू कर दिए हैं. अभी हालही में बीजेपी के दिग्गज नेता कीर्ति आज़ाद ने कांग्रेस का दामन थामा था. तो अब एक और नेता के कांग्रेस में जाने की ख़बर आ रही है.

26 वर्षों से बीएसपी प्रमुख मायावती के वफादार रहे दर्जा प्राप्त पूर्व राज्यमंत्री देवेंद्र कुमार चिल्लू ने शनिवार को बीएसपी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. लखनऊ में हुए एक कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने देवेंद्र कुमार चिल्लू को उनके समर्थकों के साथ सदस्यता ग्रहण करवाई. और आधिकारिक घोषणा भी की. चिल्लू 26 वर्षों से बीएसपी प्रमुख मायावती के वफादार रहे हैं. उनको बीएसपी के हर एक मूवमेंट की ख़बर होगी. राजनीति में अच्छी पकड़ भी है. ऐसे में उनका कांग्रेस में जाना मायावती के लिए हानिकारक साबित हो सकता है.
सपा- बसपा गठबंधन के बाद देवेंद्र कुमार टिकट की आस लगाए हुए थे. और वे काफी दिनों से आगरा सुरक्षित सीट से टिकट की मांग भी कर रहे थे. लेकिन पार्टी सुप्रीमो ने टिकट बंटवारे में मनोज सोनी का नाम फाइनल कर दिया. जिसके बाद उन्होंने हाथी का साथ छोड़ पंजे का साथ अपना लिया. अब वे कांग्रेस से टिकट की उम्मीद लगाए हुए हैं. देवेंद्र बीएसपी सरकार के अंतर्गत 2008 में दर्जा प्राप्त मंत्री रहे थे. इसके साथ ही पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदों पर भी वे रहे हैं. रामगंगा कमांड के अध्यक्ष के साथ ही जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी के पद पर भी वे रह चुके हैं.
हालही में अभी 18 फरवरी को बीजेपी से बिहार के दरभंगा से लोकसभा सांसद कीर्ति आजाद कांग्रेस में शामिल हो गए थे. पार्टी ज्वाइनिंग करते समय कीर्ति आजाद ने राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं को मिथिला क्षेत्र की टोपी ‘पाग’ पहनाकर सबका अभिनंदन किया था.
बीजेपी के ही दो और दल ‘अपना दल’ और ‘सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी’ (एसबीएसपी) भी इस समय बीजेपी से नाराज़ चल रहे हैं. और जल्द ही ये दोनों भी बीजेपी से अलग होने वाले हैं.