LIVE चौथा चरण: दिग्गज फ़िल्मी सितारों और नेताओं ने डाला वोट, आज EVM में बंद हो जाएगी इनकी क़िस्मत

लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण का मतदान आज सोमवार 29 अप्रैल को हो रहा है. जिसमें कई दिग्गज बॉलीवुड सितारों ने वोट डाला है. इस चरण में कई बड़े बड़े दिग्गजों की किस्मत भी दांव पर लगी है. और आज सबकी किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएँगी.

live fourth phase voting 9 states 71 seats Lok Sabha election
live fourth phase voting 9 states 71 seats Lok Sabha election

नौ राज्यों की 72 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इनमें महाराष्ट्र की 17, ओडिशा की छह, झारखंड की तीन, मध्य प्रदेश की छह, पश्चिम बंगाल की आठ, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की पांच, राजस्थान की 13 और अनंतनाग निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा शामिल है. सुबह 9 बजे तक सभी राज्यों को मिला कर लगभग 10 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है.

  • उत्तर प्रदेश- 9.72 फीसदी
  • बिहार- 10.76 फीसदी
  • मध्य प्रदेश- 11.39 फीसदी
  • पश्चिम बंगाल- 16.61 फीसदी
  • महाराष्ट्र- 6.29 फीसदी
  • ओडिशा – 8.34 फीसदी
  • झारखंड- 12 फीसदी
  • जम्मू कश्मीर- 0.68 फीसदी
  • राजस्थान- 12.26 फीसदी

बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने मुंबई के जुहू इलाके में बूथ पर वोट डाला, रेखा ने बांद्रा के एक बूथ पर मतदान किया, अभिनेता परेश रावल भी अपनी पत्नी संग मतदान करे पहुंचे, अभिनेता रवि किशन ने गोरेगांव में वोट डाला, कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर ने भी मतदान किया, प्रियंका चोपड़ा जोनस ने भी मतदान किया, उद्योगपति अनिल अंबानी ने भी मतदान किया

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के शिकापुर में अपना वोट डाला. सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार भी वोट डालने बूथ पहुंचे यहाँ उन्होंने कहा कि बेगूसराय को बदनाम करने वाली ताकतों को मुंह की खानी होगी. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मुंबई में मतदान किया.

सबसे अहम् यूपी माना जा रहा है. यूपी में चौथे चरण में 13 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. इसमें कन्नौज में मौजूदा सांसद डिंपल यादव, कानपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल व प्रदेश सरकार के मंत्री सत्यदेव पचौरी, उन्नाव में साक्षी महाराज व अनु टंडन और फर्रुखाबाद में सलमान खुर्शीद की प्रतिष्ठा दांव पर है. इन 13 सीटों में से वर्तमान में 12 सीटें भाजपा के कब्जे में हैं जबकि खीरी लोकसभा सीट पर सपा के सांसद हैं.

यूपी के बाद अगर बात करें तो इस चरण में उपेंद्र कुशवाहा, गिरिराज सिंह, बाबुल सुप्रियो, मुनमुन सेन, मानवेंद् सिहं, उर्मिला मातोडकर, प्रिया दत्‍त की भी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..