7वां चरण: वोटिंग जारी, 11 बजे तक 13% हुआ मतदान, इन दिग्गजों ने डाला वोट

17वीं लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान आज हो रहा है. आठ राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर 918 उम्मीदवार मैदान में हैं. जनता अपने नेताओं के भविष्य का फैसला कर रही है.

last phase 8 states 59 seats voting lok sabha chunav
last phase 8 states 59 seats voting lok sabha chunav

सुबह 11 बजे तक 13 फीसदी मतदान हुआ है. झारखंड में 15 फीसदी और मध्यप्रदेश में 13 फीसदी वोट पड़े हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शत्रुघ्न सिन्हा, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, अनुराग ठाकुर, भोजपुरी अभिनेता रविकिशन, सनी देओल, सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर, शिबू सोरेन, पवन कुमार बंसल जैसे दिग्गज उम्मीदवार मैदान में हैं.

इस चरण में बिहार की 8, झारखंड की 3, मध्यप्रदेश की 8, उत्तरप्रदेश की 13, प. बंगाल की 9, हिमाचल प्रदेश की 4, पंजाब की 13 और चंडीगढ़ की 1 सीट पर मतदान है. तो वहीं मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद खाली हुई गोेवा की पणजी विधानसभा सीट और तमिलनाडु की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी वोटिंग आज ही हो रही है.

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी की वजह से उत्तर प्रदेश में आखिरी चरण का मतदान महत्वपूर्ण हो गया है. वहीँ पश्चिम बंगाल में कोई हिंसा न हो इसलिए चुनाव आयोग ने सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 800 कंपनी तैनाती की है. उत्तर प्रदेश में इस चरण को एक निर्णायक लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है. वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी के चलते बीजेपी के हौसले बुलंद हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में मतदान किया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में मतदान किया. उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पटना में वोट डाला. क्रिकेटर हरभजन सिंह ने जालंधर के गरही गांव में वोट डाला. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और उनके बेटे अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर में मतदान किया. पंजाब के बठिंडा से भाजपा-‍शिअद की उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल ने वोट डाला.

इस आखिरी चरण में लगभग 10 करोड़ मतदाता नेताओं की राजनीतिक किस्मत ईवीएम में कैद कर रहे हैं. इनमें वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे बड़ा नाम हैं.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..