शिवपाल ने पुलिस को दिया चकमा..दीवार फांदकर निकले लखीमपुर (Lakhimpur Kheri)

पुलिस शिवपाल यादव के दरवाजे पर खड़ी थी..और शिवपाल यादव लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में मारे गए किसानों से मिलने का प्लान बना चुके थे..शिवपाल यादव ने अपने कुछ सहयोगियों को अपने घर के दरवाजे पर पुलिस को उलझाए रखने के लिए भेजा..और दूसरी तरफ से शिवपाल यादव दीवार कूदकर अपनी गाड़ी में बैठकर निकल गए.. लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में धरना दे रहे किसानों पर बीजेपी के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे ने गाड़ी चढ़ा दी थी..जिसमें 8 लोग मारे गए हैं..इस बात को लेकर यूपी की जनता में बेहद नाराजगी है..और विपक्ष भी सरकार की ईंट से ईंट बजा रहा है..शिवपाल यादव किसानों के परिवारों का हाल लेने के लिए अपने घर से पुलिस को चकमा देकर निकलने में तो कामयाब रहे..
शिवपाल यादव लखीमपुर (Lakhimpur Kheri) के लिए निकले औऱ लखनऊ की सीमा क्रॉस करने वाले ही थी कि पुलिस को उनके रूट के बारे में खबर लग गई…पुलिस ने शिवपालय यादव को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर दी..और शिवपाल यादव को गिरफ्तार कर लिया..धरती पुत्र मुलायम सिंह के भाई शिवपाल यादव ने कहा कि सरकार किसानों पर जुल्म कर रही है..उनको गिरफ्तार कर लिया गया है..उसको जैसे ही मौका मिलेगा वो शोक में डूबे अपने किसान भाईयों के परिवार से मिलने जरूर जाएंगे..और किसानों की जो हो सकेगी मदद करेंगे..ये फोटी तब की है जब शिवपालय यादव को उनके साथियों के साथ बस में बिठाकर लाया जा रहा था..(Lakhimpur Kheri)