माघी पूर्णिमा पर कुंभ के लिए आज से चलेंगी 49 स्पेशल ट्रेनें और 2500 बसें, देखें समय सारणी-
प्रयागराज में कुंभ मेले जोरो से चल रहा है. रोजाना लाखों श्रृद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाते हैं. अब 19 फरवरी को कुंभ में माघी पूर्णिमा और पांचवा शाही स्नान है. जिसको देखते हुए सरकार और प्रशासन ने इंतेजाम शुरू कर दिये हैं.

शाही स्नान में करोड़ों की संख्या में लोग मेला देखने और स्नान करने आते हैं. पांचवें स्नान पर्व में भी कुछ ऐसी ही उम्मीद लगाई जा रही हैं. इसलिए रेलवे और रोडवेज ने कुंभ की यात्रा करने वाले श्रृद्धालुओं के लिए कई सुविधाओं के इंतजाम किये हैं. माघी पूर्णिमा के अवसर पर रेलवे ने 49 स्पेशल ट्रेनों को चलाने की तैयारी की है. इसमें से 29 ट्रेनें समयसारिणी के हिसाब से चलाई जाएंगी.
उसी तरह रोडवेज ने भी माघी पूर्णिमा को देखते हुए 2500 बसें चलाने का निर्णय लिया है. और 19 फरवरी शाही स्नान के दिन व एक दिन पहले और एक दिन बाद रोडवेज शहर में 500 शटल बसों का भी संचालन करेगा. रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक डा. हरिशचंद्र यादव ने बताया कि सभी अस्थायी बस स्टेशनों से बसों का संचालन किया जायेगा. सिविल लाइंस बस स्टेशन से कानपुर, लखनऊ, दिल्ली, फैजाबाद रूट की बसें चलाई जा सकती है. इसके अलावा 18 से 20 फरवरी के मध्य शटल बसों का भी संचालन शहर के विभिन्न रूटों पर किया जायेगा.
उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) की ओर से 19, 20 एवं 21 फरवरी को इलाहाबाद जंक्शन, नैनी एवं छिवकी से 19 स्पेशल ट्रेनों का संचालन समय सारिणी के हिसाब से किया जाएगा. इलाहाबाद सिटी एवं झूंसी से तीन, प्रयाग जंक्शन से कुल सात ट्रेनें विभिन्न स्थानों के लिए चलाई जाएंगी. साथ ही 20 ट्रेनों का संचालन भीड़ के हिसाब से होगा. और 20 फरवरी को भी कुल 45 ट्रेनों का संचालन होगा.
भीड़ के मद्देनजर जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने 18, 19 और 20 फरवरी को प्रयागराज में कक्षा 1 से 12 तक सभी बोर्ड के विद्यालय तथा महाविद्यालय बन्द रखने के निर्देश जारी किए हैं.
19 फरवरी को संचालित होने वाली स्पेशल ट्रेनों की समय सारिणी-
इलाहाबाद जंक्शन से-
फतेहपुर सुबह 05.00 बजे.
कानपुर सुबह 06.30 बजे.
फतेहपुर सुबह 10.15 बजे.
कानपुर दिन 02.15 बजे.
कानपुर शाम 04.45 बजे.
कानपुर रात 08.15 बजे.
दीनदयाल उपाध्याय सुबह 06.00 बजे.
दीनदयाल उपाध्याय सुबह 07.30 बजे.
दीनदयाल उपाध्याय दिन 12.00 बजे.
चोपन दिन 03.00 बजे.
दीनदयाल उपाध्याय शाम 06.30 बजे.
दीनदयाल उपाध्याय रात 09.00 बजे.
झांसी सुबह 08.30 बजे.
सतना सुबह 11.30 बजे.
बांदा दिन 02.30 बजे.
प्रयाग जंक्शन से-
लखनऊ सुबह 11.05 बजे.
फैजाबाद दिन 01.20 बजे.
फैजाबाद शाम 07.40 बजे.
अयोध्या सुबह 09.35 बजे.
अयोध्या शाम 07.00 बजे.
अयोध्या रात 11.30 बजे.
जौनपुर शाम 05.15 बजे.