केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक सहित कई राज्यों में बाढ़ का कहर, 93 लोगों की मौत, राहत-बचाव कार्य जारी

महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक समेत दक्षिण के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ से बुरा हाल है. बीते तीन दिनों से हो रही भारी बारिश से इन राज्यों में अब तक कुल 93 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग लापता हैं.

kerala maharashtra and karnataka heavy rain in many states of india
kerala maharashtra and karnataka heavy rain in many states of india

बतादें कि मानसून को भारत पहुंचे 70 दिन पूरे हो चुके हैं. और इस दौरान बारिश की मात्रा सामान्य से एक फीसदी कम ही मापी गई है. मगर फिर भी कई राज्यों में बाढ की स्थिति बनी हुई है. केरल में सबसे अधिक 42 लोगों की मौत हुई है. बाढ़ के कारण लाखों लोग प्रभावित हुए हैं और हजारों लोगों को राहत शिविरों में रखा गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि पिछले दो दिनों में महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक में मूसलधार बारिश होने से हालात और खराब हुए हैं.

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में इन सभी राज्यों के साथ गुजरात, पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. भारतीय सेना ने शुक्रवार को बताया कि 4 राज्यों के बाढ़ प्रभावित इलाकों से 15000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया जबकि 6000 लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में बचाए गए हैं. सेना की 123 टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं. जिन्हें 16 जिलों में राहत कार्यों के लिए लगाया गया है.

केरल में 8 अगस्त को मलप्पुरम में भूस्खलन हुआ था। 30 लोग अभी भी लापता हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. खराब मौसम के कारण इसे बार-बार रोकना पड़ रहा है. महाराष्ट्र में भी 27 लोगों की मौत हो गई है. संभागीय आयुक्त डॉ. दीपक म्हैसेकर ने बताया कि राज्य सरकार ने 76 करोड़ रुपये बाढ़ पीड़ितों में बांटने के लिए दिए हैं. शहरों में हर पीड़ित परिवार को 15 हजार और गांवों में दस हजार रुपये दिए जाएंगे.

केरल के मल्लपुरम और वायनाड में हालत सबसे ज्यादा खराब हैं. वहीं वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शुक्रवार को केरल में बाढ़ के हालात पर चर्चा की और राज्य को संकट के इस दौर से निपटने में केंद्र सरकार से मदद मांगी है. उसके बाद राहुल गांधी ने अपने वायनाड सांसद वाले ट्विटर हैंडल पर कहा, केंद्र सरकार ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.