भारतीय सेना ने अलकायदा आतंकी ‘जाकिर मूसा’ को बम से उड़ाया, इंटरनेट और स्कूल-कॉलेज बंद

जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना को एक बड़ी सफलता हाँथ लगी है. एक तरफ देश में मोदी सरकार के वापसी की धूम मची थी. और कल शाम को ही अलकायदा की पहचान बने अंसार-उल-गजवात-ए-हिंद के कमांडर जाकिर मूसा को भारतीय सेना ने मौत के घाट उतार दिया है.

kashmir armys big encounter most wanted alkaeda terrorist zakir musa
डेमो फोटो:- kashmir armys big encounter most wanted alkaeda terrorist zakir musa

जाकिर मूसा को मारकर सेना को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. मूसा को पुलवामा के उसी इलाके में मार गिराया गया है, जहां साल 2016 में सेना ने हिजबुल कमांडर बुरहान वानी को ढेर किया था. जाकिर मुसा के एनकाउंटर के बाद घाटी में मोबाइल इंटरनेट सर्विस को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही घाटी के सभी स्कूलों और कॉलेजों को आज बंद करने के आदेश दिए गये हैं.

11 घंटे तक चले ऑपरेशन में मूसा को आखिरकार रात के करीब 2 बजे मार गिराया गया. इस एनकाउंटर को 42 राष्ट्रीय रायफल, एसओजी और सीआरपीएफ की टीम ने अंजाम दिया है. मूसा पर 15 लाख का इनाम घोषित किया गया था. उसे भी आतंकी संगठन में आरिफ और आदिल नामक दो आतंकी कमांडरों ने भर्ती किया था. जाकिर ने उन अलगाववादी नेताओं को मारने की धमकी दी थी जो कश्‍मीर को एक राजनीतिक मसला मानते हैं. क्युकी जाकिर का मानना था कि कश्मीर कोई राजनीतिक नहीं बल्कि एक इस्लामिक राज्य स्थापित करने की लड़ाई है.

मूसा त्राल के ददसरा गांव में ही एक घर में छिपा हुआ था. गुरुवार की शाम को जैसे ही सुरक्षाबलों और एसओजी की टीम को खबर मिली सेना ने ऑपरेशन के बीच जाकिर मूसा से सरेंडेर कराने की भी कोशिश की. इसके लिए घर के मालिक को बात के लिए अंदर भी भेजा गया लेकिन जाकिर मूसा ने सरेंडर से इनकार कर दिया. और घर में छिपकर ही सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर फायरिंग करने लगा. एसओजी की टीम ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी और कई घंटों तक दोनों तरफ से गोलीबारी होती रही.

शाम से जब रात हो गई तो सुरक्षाबलों ने सोचा की अँधेरे का फायदा उठा कर जाकिर कहीं भाग न जाए. तभी सुरक्षाबलों ने उस पूरे घर को उड़ा दिया. आज शुक्रवार की सुबह 6 बजे सुरक्षाबलों ने उसके शव की पहचान कर ली. मूसा का शव ब्लास्ट किए गए घर के मलबे के नीचे मिला.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..