karwa chauth- करवाचौथ पर मेहंदी ऐसे लगाइये, 1 घंटे में रंग चढ़ेगा 1महीने नहीं उतरेगा, देखिए अलग-अलग डिजाइंस
करवा चौथ (karwa chauth) पर शादी शुदा महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. लेकिन करवा चौथ बढ़ते जमाने के साथ हाईटेक होता जा रहा है. सजना संवरना महिलाओं को बहुत पसंद है. और करवा चौथ पर महिलाों की साज सच्जा में चार चांद लगाती है मेहंदी (mehndia) . करवा चौथ पर महिलाओं के हाथ में मेहंदी ना हो हाथ सना सूना लगता है. अगर आपने अब तक मेंहदी नहीं लगाई है. या फिर लगा भी ली है. तो हम आपके लिए लेकर आए हैं खूब सूरत मेहंदी के डिजाइंस देखिए और आप भी ट्राइ करिए.
इस कहानी के बाद मनाया जाने लगा ‘करवाचौथ’, जानिए ‘छलनी’ का महत्व
मेहंदी लगाना एक कला है. इस कला के हाथों पर छपते ही आपके हाथ सजे संवरे से लगने लगते हैं. आज मेहंदी के तमाम डिजाइंस मार्केट में उलब्ध हैं. कोई अपने हाथों पर फूल पत्ती के डिजाइन बनवाता है तो कोई भगवान या अपने पति का नाम लिखवाता है.
11 साल बाद ‘करवाचौथ’ पर बना ‘दिव्य योग’, जानिए पूजा करने का ‘शुभ महूर्त’
इस डिजाइन में देखिए छोटी छोटी कलाकारी से पूरा हाथ भर दिया गया है. कुछ महिलाओं को भरा हुआ डिजाइन नहीं पसंद होता. कुछ को पूरा भरा हुआ हाथ अच्छा लगता है आजकल मार्केट में अलग अलग रेट पर अलग अलग मेकअप आर्टिस्ट हाथों पर डिजाइन के हिसाब से मेहंदी लगाते हैं.
मेहंदी के जो डिजाइन आप यहां देख रहे हैं ये महंगे हैं. ये बड़े बड़े आर्टिस्ट हैं जो बड़े लोगों के लिए अवलेबल हैं. वैसे अगर आम मध्यम वर्ग के लोगों की बात करें तो आजकल करवाचौथ से पहले आर्टिस्ट मेहंदी लगानाे के लिए बैठते हैं. 300 से 500 रूपए तक में महज 30 मिनट में अच्छी डिजाइन के साथ मेहंदी लगा देते हैं.
अगर आपने काम में व्यस्त रहने के कारण अभी तक मेहंदी नहीं लगाई है तो अभी भी समय है. महज 1 घंटे में इस मेहंदी का रंग आपके हाथों पर चढ़ जाएगा. वो जमाना गया जब रात रात भर मेहंदी के चढ़ने का इंतजार होता था. अब तो मार्केट से घर पहुंचते-पहुंचते मेहंदी का रंग हाथों पर चढ़ जाता है और महीनों नहीं उतरता.
देखिए हाथों में मेहंदी लगाने के अलग अलग डिजाइंस
देखिए हाथों में मेहंदी लगाने के अलग अलग डिजाइंस