कपिल शर्मा का बंद शो ‘फिर शुरू’, सोनी टीवी ने लॉन्च किया ‘ट्रेलर’, देखें-

Ulta Chasma Uc  :   कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा ने अपने ‘The Kapil Sharma Show’ के माध्यम से हर वर्ग के लोगों के दिलों को जीता और अपनी एक अलग ही पहचान बनाई. कपिल शर्मा के मज़ाक करने का एक अलग ही तरीका था जो सभी लोगों को खूब भाता था. इस शो के करोड़ों फैंस हैं. कपिल ने जब ‘The Kapil Sharma Show’ बंद किया तो उनके सभी फैंस की मानों हसी ही कहीं खो गई हो. पर अब लम्बे समय के इंतज़ार के बाद कपिल फिर से टीवी पर वापसी कर रहे हैं. जिसको सुनकर उनके फैंस फिर से दीवाने हो गए हैं.

kapil sharma show the kapi sharma show season 2 teaser out
‘The Kapil Sharma Show’
सोनी टीवी ने लॉन्च किया टीज़र

सोनी टीवी ने कपिल शर्मा कॉमेडी शो का पहला टीज़र लॉन्च कर दिया है. ‘The Kapil Sharma Show’ का टीजर शानदार है और एक बार टीजर लोगों की भावनाओं से भी जुड़ा हुआ है. टीजर तो लॉन्च हो गया है पर शो के रिलीज होने की डेट इसमें नहीं बताई गई है. हां लेकिन इतना जरूर बताया गया है की कॉमेडी किंग कपिल शर्मा जल्द ही अपने शो ‘The Kapil Sharma Show’ के साथ लोगों के बीच आने वाले है.

सोनी द्वारा ज़ारी इस टीजर में ये दिखाने की कोशिश हुई है कि कपिल का शो ही ऐसा टीवी कार्यक्रम था, जिसकी वजह से अलग-अलग उम्र और वर्ग के लोग एक साथ बैठकर हंस पाते थे. टीजर में ये भी दिखाया गया है कि कैसे कपिल के शो ने भारत के कोने कोने में रहने वाले हर वर्ग के लोगों के तनाव और दुखों को कम किया है. टीजर देखने के बाद कपिल के फैंस ने उनको भरपूर प्यार दिया. सोशल मीडिया पर ये टीजर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

टीजर में एक लाइन है-

‘टीवी पर बस एक ही तो शो आता था. जो पूरे इंडिया को एक साथ हंसाता था’
अस्पताल में पड़ा मरीज भी शो को देखकर हंसे बिना रह नहीं पाता था.
नर्स भी मुस्कुरा उठती थी, और कहती थी ‘लाफ्टर इज ए बेस्ट मेडिसीन’

Web Title :  kapil sharma show the kapi sharma show season 2 teaser out

HINDI NEWS से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ FACEBOOK और TWITTER हैंडल के अलावा GOOGLE+ पर जुड़ें.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..