यूपी में गरजे राहुल-प्रियंका और सिंधिया, कहा- सरकार बनने पर देंगे 72 हजार
आज बुधवार को कांग्रेस के तीनों दिग्गज राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनावी रैली कर रहे हैं. तीनों लोग अलग अलग सभाएं कर रहे हैं. यूपी के हरदोई जिले में ज्योतिरादित्य सिंधिया, खीरी से राहुल गाँधी वहीं फतेहपुर जिले में प्रियंका मौजूद हैं.

कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रत्याशी वीरेंद्र वर्मा के समर्थन में सभा करने पहुंचे हैं. यहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. कहा कि मोदी विदेश में जाकर नेताओं को झप्पी दे रहे हैं और देश का किसान आत्महत्या कर रहा है. एक तरफ योगी जी और एक तरफ मोदी जी, पर हैं दोनों ढोंगी जी. हरदोई जिले की गंगा जमुनी तहजीब ने पूरे विश्व में एकता का संदेश दिया है. अबकि चुनाव में बस जनता का साथ चाहिए. बीजेपी की सरकार में युवाओं को पकोड़े तलने पड़ रहे हैं. और बाबा मंत्री बन रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी खीरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी जफर अली नकवी के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे हैं. उन्होंने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा. कहा कि जब किसान 20 हजार नही दे पाता है तो मोदी और योगी की सरकार लाठी मार जेल में डालती है. हमारी सरकार आएगी तो हम दो बजट पेश करेंगे. एक नेशनल बजट ओर दूसरा किसान बजट. हमारी सरकार देश के 25 करोड़ लोगों को 72 हजार रुपये सालाना देगी. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के वादों को याद दिलाते हुए कहा कि 15 लाख देने का वादा मोदी ने किया था, लेकिन नहीं दिए.
वहीँ यूपी में फतेहपुर जिले के खागा में कांग्रेस की महासचिव व स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी जनसभा करने पहुंची. इससे पहले कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के बीच उन्होंने अपना रोड शो किया. फिर जनसभा को सम्बोधित किया. उन्होंने बीजेपी पर सियासी हमला बोलते हुए कहा कि इनकी तो नीति और नीयत दोनों ही बेकार हैं. बीजेपी का जो भी चुनावी भाषण होता है उसका 50 प्रतिशत वे यही बोलते हैं कि नेहरू जी ने क्या किया, इंदिरा गांधी ने क्या किया लेकिन ये नहीं बताएंगे कि पांच सालों में इन्होंने क्या किया.