Journalist Shilpi Tripathi का जीवन परिचय..Biography Shilpi Tripathi

Full Name-Shilpi Tripathi


Nick Name-Shilpa


Birth-25 December


BirthPlace-Atrauli (Hardoi) Uttar Pradesh


Profession- Producer,Anchor,Journalist, Scriptwriter.

शिल्पी त्रिपाठी (Journalist Shilpi Tripathi) अपनी मातृभूमि अतरौली जिला (हरदोई) से प्रेम करने वाली यूपी की एक पत्रकार हैं..शिल्पी त्रिपाठी ने काफी न्यूज पोर्टल चैनलों में भी काम किया है..और इस समय शिल्पी त्रिपाठी भारत एक सोच चैनल में काम कर रही है..शिल्पी त्रिपाठी अपने चैनल भारत एक सोच के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं, नाकामियों औऱ सफलताओं के बारे में जानकारी देती हैं..बताती हैं..

शिल्पी त्रिपाठी YouTube पर एक सक्रिय पत्रकारिता करने का काम करती है और अपनी निडर पत्रकारिता के लिए जानी जाती हैं..शिल्पी त्रिपाठी बिना किसी डर के निष्पक्ष पारदर्शी पत्रकार के तौर पर यूट्यूब चैनल पर काफी ज्यादा फेमस हैं..और वर्तमान समय में ये मोदी सरकार की योजनाओं, नाकामियों, और सफलताओं के बारे में ही बताने का काम करती हैं..

Shilpi Tripathi Birth, place Family..

शिल्पी त्रिपाठी का जन्म 25 दिसम्बर को अतरौली गांव में हुआ था..शिल्पी त्रिपाठी का परिवार तो वैसे काफी बड़ा है..लेकिन वर्तमान समय में ये अपने माता-पिता के साथ रहती है..इनके पिता का नाम B.K Tripathi, और माता का नाम Kalpana Tripathi है..इनकी एक छोटी बहन और भाई है..इनके पिता एक BusinessMan हैं..माता Housewife हैं..

शिल्पी त्रिपाठी ने जब पत्रकारिता की पढ़ाई शुरु की करने से पहले भी पोर्टल चैनल में काम कर चुकी है..औऱ काफी सारे विधायकों क इंटरव्यू कर चुकी हैं..इसके बाद जब शिल्पी त्रिपाठी ने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर ली तो इन्हें कहीं भी इंर्टनशिप करने की कोई जरुरत नहीं पड़ी..पढ़ाई पूरी करने के बाद शिल्पी त्रिपाठी धीरे-धीरे आगे बढ़ती रही..और कभी भी शिल्पी त्रिपाठी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा..

Father-B.K Tripathi
Mother-Kalpana Tripathi
Brother-Tiger
Sister-Shweta

Shilpi Tripathi Education Qualification..

शिल्पी त्रिपाठी ने अपनी पढ़ाई लखनऊ के ब्राइट कैरियर स्कूल से पूरी की है..और अपनी स्कूलिंग खत्म करने के बाद अपनी कॅालेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद शिल्पी त्रिपाठी ने शिया पीजी कॅालेज लखनऊ से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की..
School-Bright Career inter College
college-Shia PG College

शिल्पी त्रिपाठी का जन्म एक छोटे से गांव में हुआ था..लेकिन इसके बाद भी शिल्पी त्रिपाठी ने अपनी पढाई लिखाई लखनऊ में की है..बचपन से ही शिल्पी त्रिपाठी के पिताजी का सपना था कि उनकी बेटी कभी माइक पर बोले..टीवी पर आए..लेकिन उनके आस-पास के जो लोग थे उन्हें ये बिल्कुल भी पसंद नहीं था..उनका कहना था..कि लड़की है इतनी छूट मत दो..लेकिन इसके बाद भी शिल्पी त्रिपाठी ने हार नहीं मानी और अपने पिताजी का सपना पूरा करने के लिए जी जान से मेहनत की और आखिर उन्होंने अपने पिताजी का सपना पूरा कर ही लिया..
आपको नहीं पता की पहले शिल्पी त्रिपाठी वकालत की पढ़ाई करना चाहती थी..एक बड़ा वकील बनना चाहती थी..लेकिन अपने पिताजी के सपने के लिए शिल्पी त्रिपाठी ने पत्रकारिता की पढ़ाई की और अपने पिताजी का सपना पूरा किया..

वर्तमान समय में शिल्पी त्रिपाठी भारत एक सोच न्यूज में काम कर रही हैं..जिसके जरिए सरकारों की बात जनता तक पहुंचा रही हैं..और अपने चैनल के माध्यम से राजनीति में कोई भी उथल-पथल हो और राजनीति से संबंधित खबरों को जनता तक पहुंचाने का काम करती हैं..शिल्पी त्रिपाठी को जनता से काफी प्यार भी मिलता है..वो जो भी अपना वीडियो बनाती है..उसमें लाखों में व्यूज आते हैं..और शिल्पी त्रिपाठी के वीडियो को लोग काफी पसंद भी करते हैं..न्यूज चैनल के अलावा शिल्पी त्रिपाठी ने लखनऊ दूरदर्शन में भी काम कर चुकी हैं..

Favourite Actor-Amitabh Bachchan, Akshay kumar
Favourite Actress-Madhuri Dixit
Hobbies-fighting, travelling,sona