UP board 12वी पेपर लीक मामले में आरोपियों की जगह पत्रकार की गिरफ्तारी हो गई, 13 अप्रैल को होगा नया पेपर। (Journalist arrested instead of accused in UP board 12th paper leak case)

उत्तर प्रदेश में 12वीं के पेपर लीक मामले में बड़ा अपडेट आया है , आपको बता दें योगी सरकार लगातार विपक्ष और मीडिया के सवालों के कठघरें में खड़ी है इस मामले में जहाँ आरोपियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए थी उसकी जगह पर पेपर लीक मामले की ख़बर दिखाने वाले पत्रकार को ही गिरफ्तार कर लिया गया है (Journalist arrested instead of accused in UP board 12th paper leak case)
पेपर लीक की खबर दिखाने वाले पत्रकार की गिरफ़्तारी –
यूपी बोर्ड का 12वीं क्लास का अंग्रेजी का पेपर 30 मार्च को लीक हो गया था जिसकी वजह से 24 जिलों में पेपर रद्द कर दिया गया फिर नई तारीख का ऐलान किया गया। अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है… इस मामले में पेपर लीक करने वालो के बजाय पेपर लीक की खबर दिखाने वाले पत्रकार को ही बलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोस्तों आपको बता दें जानकारी के मुताबिक ये वही पत्रकार दिग्विजय सिंह है जिन्होंने पेपर लीक मामले का खुलासा किया था. पुलिस ने दिग्विजय सिंह के साथ साथ उनके दो और साथियों जिनका नाम अजीत ओझा और मनोज गुप्ता है उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है। (Journalist arrested instead of accused in UP board 12th paper leak case)
वीडियो में आप देख रहें होंगे कि जब बलिया पुलिस पत्रकार को गिरफ्तार करके ले जा रही है तब वो डीएम और एसपी के खिलाफ ज़ोर ज़ोर से नारे लगा रहे हैं। इस दौरान वो “बलिया डीएम चोर है, बलिया एसपी गुंडा है। बलिया डीएम नकलखोर है। बलिया प्रशासन मुर्दाबाद” का नारा लगा रहे हैं। पत्रकार दिग्विजय सिंह के साथ-साथ वहां मौजूद लोग भी नारे लगा रहे हैं (Journalist arrested instead of accused in UP board 12th paper leak case)
बलिया पुलिस ने इस वीडियो पर भी रिप्लाई करके अपना पक्ष रखा है पुलिस का कहना है कि “उपरोक्त व्यक्ति को अब तक की विवेचना में प्राप्त सबूतों के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, इनके एक साथी जिनका नाम ये ले रहे हैं वह एक विद्यालय में सहायक अध्यापक हैं और वर्तमान माध्यमिक परीक्षा में एक परीक्षा में कक्ष निरीक्षक का कार्य किये हैं”। (Journalist arrested instead of accused in UP board 12th paper leak case)
पेपर लीक पर कांग्रेस के सवालों के घेरें में योगी सरकार –
यूपी में इंटरमीडिएट परीक्षा का पेपर लीक होने की घटना को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला किया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश में इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा रद्द.. आज 2 बजे से 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा थी, बच्चे एग्जाम सेंटर पहुँचे तो पेपर ही लीक ! भाजपा राज में पेपर लीक आये दिन जारी है, भर्ती तो दूर अब बोर्ड परीक्षा भी चुनौती बनी.. क्या युवाओं के लिए बस झूठे वादे ही हैं?” आपको बता दें कि पेपर लीक होने के बाद इसे 24 जिलों में रद्द कर दिया गया और इसे 13 अप्रैल को सुबह वाली शिफ्ट में कराने का ऐलान किया गया है. (Journalist arrested instead of accused in UP board 12th paper leak case)
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया –
पत्रकार विनोद कापरी ने ट्विटर पर शेयर किया है और लिखा कि ” बलिया के बागी धरती के इतिहास को दोहराते पत्रकार दिग्विजय सिंह का हौसला , जज़्बा काबिलेतारीफ है , उनका जुर्म केवल इतना है की वहां खुलेआम चल रहे पेपर लीक , नक़ल के गोरखधंधे को इन्होने उजागर कर दिया। DM ने उल्टा इनपर ही मुकदमा कर जेल भिजवा दिया। (Journalist arrested instead of accused in UP board 12th paper leak case)