जेएनयू में नॉन-टीचिंग स्टाफ के कई पदों पर निकली भर्तियां, यहाँ करें आवेदन-
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने नॉन-टीचिंग स्टाफ के 73 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. जिसके लिए आवेदन पत्र आंमत्रित किए हैं. इन 73 भर्तियों में पर्सनल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट और ऑफिस अटेंडेंट (मल्टी टास्किंग स्टाफ) के पद शामिल हैं. इन सभी पदों पर स्थाई भर्तियां की जाएंगी.

पर्सनल असिस्टेंट- पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता : सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (10+2) प्राप्त हो. शॉर्टहैंड में 100 शब्द प्रति मिनट की गति हो. साथ ही संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव हो. कम्प्यूटर ऑपरेशन की जानकारी हो.
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये.
स्टेनोग्राफर- पद : 07 (अनारक्षित : 03)
योग्यता : सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (10+2) प्राप्त होने के साथ शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रति मिनट की गति हो.
वेतनमान : 25,500 से 81,100 रुपये.
जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट- पद : 44 (अनारक्षित : 19)
योग्यता : सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (10+2) प्राप्त हो. टाइपराइटिंग में इंग्लिश टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट और हिन्दी टाइपिंग 25 शब्द प्रति मिनट हो. कम्प्यूटर ऑपरेशन की जानकारी हो.
वेतनमान : 19,900 से 63,200 रुपये.
ऑफिस अटेंडेंट (मल्टी टास्किंग स्टाफ)- पद : 20 (अनारक्षित : 06)
योग्यता : दसवीं परीक्षा पास हो या आईटीआई पास हो.
वेतनमान : 18,000 से 56,900 रुपये।
आयु सीमा- इन सभी पदों के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष है. जो अभ्यर्थी आरक्षण की श्रेणी में आते हैं उनको आयु सीमा में छूट केन्द्र सरकार के नियमानुसार दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया- योग्य उम्मीदवारों का चयन स्किल टेस्ट/ बहुविक्लपीय टेस्ट/ लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क- सामान्य/ ओबीसी के लिए 500 रुपये. एससी/ एसटी/ दिव्यांगों/ महिलाओं को कोई शुल्क देय नहीं हैं. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.
आवेदन प्रक्रिया : इन पदों पर नौकरी करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए वेबसाइट https://jnu.ac.in/career पर लॉगइन करें. पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन पत्र को सब्मिट करने से पहले इसको जांच लें. पूरी तरह संतुष्ट होने बाद इसे सब्मिट करें और अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन प्रक्रिया संपन्न करें.
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 04 फरवरी 2019 – शाम 5.30 बजे तक ही है.