अखिलेश के घर पहुंचे जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) हो गया सीटों का बंटवारा..

दोस्तों अखिलेश यादव और जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) के बीच गठबंधन की बात आगे बढ़ती नजर आ रही है..दोस्तों ये फोटो देखिए जिस तरह से इस फोटो में दोनों हाथ मिला रहें हैं..उसे देखकर लगता है कि सीटों का जो बंटवारा होना था वो पूरी तरह से फाइनल हो गया है..जयंत चौधरी ने जिस तरह से अखिलेश यादव के साथ ट्वीटर पर अपनी फोटो पर शेयर करते हुए कहा कि बढते कदम..और अखिलेश यादव ने भी वही तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि-जयंत चौधरी जी के साथ बदलाव की ओर..
अब जो तस्वीर सामने आयी है उसे देखकर ये साफ हो गया है..कि 22 के चुनाव को लेकर दोनों पार्टियों के बीच डील डन हो चुकी है..जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) और अखिलेश यादव के बीच मथुरा बुलंदशहर मुज्फ्फरनगर और भी कई सीटों पर बात होनी थी.. जिस तरह से जयंत चौधरी ने अपनी पकड़ मजबूत की है उसे देखते हुए जयंत चौधरी अपनी पार्टी के लिए समाजवादी पार्टी से पहले 62 सीटें चाह रहे थे..लेकिन समाजवादी पार्टी उन्हें सिर्फ 30 सीटें देने को ही तैयार थी..जयंत चौधरी और अखिलेश की इस मुलाकात के बाद डील पक्की नजर आ रही है..
अभी तक जंयत चौधरी (Jayant Chaudhary) या अखिलेश यादव ने सीट बंटवारे को लेकर कुछ कहा नहीं हैं लेकिन इस मुलाकात ने ये साफ कर दिया है कि आरएलडी और सपा के बीच बात पूरी तरह से फाइनल हो गई है..आरएलडी और सपा के गठबंधन के बाद बीजेपी के लिए 2022 का रास्ता पूरी तरह बन्द होता दिख रहा है..अब देखने वाली बात ये है कि आखिर आरएलडी और सपा कौन इस बात का खुलासा पहले करेगा..