जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में खाई में गिरी ‘मिनी बस’, 35 लोगों की मौत, 17 घायल
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एक भीषण सड़क हादसा सामने आ रहा है. एक ओवर लोड मिनी बस खाई में गिर गई है. और हादसे का शिकार हो गई है. इस हादसे में अबतक 35 लोगों की मौत हो चुकी हैं.
करीब 17 लोग घायल बताये जा रहे हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं तीन को जम्मू एयरलिफ्ट किया गया है. ये हादसा सुबह करीब पौने आठ बजे हुआ है. बताया जा रहा है कि मिनी बस में क्षमता से ज्यादा यात्री सवार थे. मिनीबस यात्रियों को लेकर केशवन से किश्तवाड़ की तरफ आ रही थी. तभी अचानक बस का संतुलन बिगड़ा और बस खाई में जा गिरी. हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई. मिनी बस का नंबर जेके-17-6787 है.
हादसे के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में हुआ हादसा दिल दहला देने वाला है. हम उन सभी लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपना जीवन खो दिया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. इसके साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की हैं. वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है. अमित शाह ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है.
पुलिस और सेना के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. राहत और बचाव अभियान चल रहा है और घायलों को अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. हादसे की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है.
आस पास के लोगों का कहना है कि ओवरलोडिंग, तेज रफ्तार और जर्जक सड़क की स्थिति के कारण पिछले दिनों डोडा, किश्तवाड़, राजौरी और पुंछ जिलों की पहाड़ियों में कई भीषण हादसे हुए हैं. अभी हालही में 27 जून को एक निजी कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान के करीब 11 छात्रों की मौत भी मुगल रोड पर एक दुर्घटना में हुई थी.