पुलवामा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मारे ‘3 आतंकी’, एक जवान शहीद, मुठभेड़ जारी
जम्मू कश्मीर में सुबह से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच लगातार मुठभेड़ ज़ारी है. सुबह तड़के ही जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था.

इस कार्यवाही में एक जवान शहीद हो गया है. शहीद की पहचान संदीप कुमार के रूप में हुई है. जबकि दो जवान घायल बताये जा रहे हैं. वहीं, एक स्थानीय नागरिक की भी मौत हो गई है. और एक घायल हो गया है. घायल जवान और नागरिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुरक्षाबलों ने मौके से एक आतंकी का शव बरामद कर लिया है. इसके साथ ही भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामान भी बरामद किया है.
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कंडी इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच अभी भी मुठभेड़ ज़ारी है. 47RR, 28RR और SOG की टीम मोर्चा संभाले हुए हैं. भारतीय सेना ने पूरे इलाको को घेर लिया है. पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके साथ ही इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. कश्मीर के कई इलाकों में 4जी सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं.
सुरक्षाबलों ने जिन आतंकियों को मारा है उन आतंकियों की पहचान हो गई है. इनमें एक पुलवामा का रहने वाला नसीर, दूसरा शोपियां का उमर मीर और तीसरा पाकिस्तानी आतंकी खालिद है. ये सभी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे. बतादें की इससे पहले आतंकी संगठन लश्कर ए ताइबा के दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने रामबन जिले के गूल इलाके से गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार और पैसे भी बरामद हुए हैं. दोनों दक्षिणी कश्मीर के रहने वाले बताए गए हैं.
पाकिस्तान से भी एक बड़ी खबर सामने आ रही है की हाफिज सईद का साला मक्की जो वर्षों से पाकिस्तान में खुला घूम रहा था. पाकिस्तान ने उसे अचानक से गिरफ्तार कर लिया है. इससे अमेरिका जरूर हैरान होगा, हैरान इसलिए क्योंकि अमेरिका ने मक्की की सिर्फ जानकारी देने वाले को 20 लाख का इनाम घोषित किया था.