भारतीय जवानों ने पुलवामा में एक मकान को उड़ाया, दो आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी-
पुलवामा जिले के त्राल में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच देररात से चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने आज दो आतंकियों को मार गिराया है. अभी एक आतंकी और छिपा हुआ है. दोनों तरफ से लगातार फायरिंग ज़ारी है.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, इलाके में दहशतगर्दों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद सोमवार शाम सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। तभी एक मकान में छिपे आतंकियों ने ऑटोमेटिक हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। रातभर चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने सुबह उस मकान को विस्फोट से उड़ा दिया। सुरक्षा बलों ने घेरा सख्त रखा है.
ये आतंकियों के खिलाफ यह संयुक्त अभियान था. इसमें राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व बल (सीआरपीएफ) के जवान शामिल थे. सभी एंट्री तथा एक्जिट प्वाइंट को सील कर पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया है. मुठभेड़ की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध शुरू कर दिया है.
इलाके में अभी कुछ और आतंकियों के छिपे होने की सूचना है. उनकी भागने की कोशिश नाकाम करने के लिए अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है. यहां मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. भारतीय सेना ने ये ठान लिया है की अब आतंकियों को चुन चुन कर भगा भगा कर मरेंगे. केंद्र सरकार ने भी सेना को खुली छूट दे रखी है कि आतंकियों के लिए जो भी करना है वो करें.
14 फ़रवरी को हुए पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारतीय जवानों में आतंकियों से बदला लेने की आग भड़क रही है. आतंकियों की अब खैर नहीं है. कहीं भी आतंकी मिलेंगे तो वे अब ज़िंदा नहीं बचेंगे.