दिल्ली के जामिया छात्रों का हिंसक प्रदर्शन, पुलिस ने की फायरिंग, परीक्षाएं टली, स्कूल बंद

नागरिकता कानून को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को दिल्ली के जामिया नगर में इस कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला. प्रदर्शनकारी इतने उग्र हो गए थे की उन्होंने तीन बसों में आग लगा दी और एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की.

jamia milia islamia students protest against cab in south delhi
jamia milia islamia students protest against cab in south delhi

इस प्रदर्शन में दो दमकलकर्मी जख्मी हुए हैं. इस बीच, दक्षिण दिल्ली के चार मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट बंद कर दिया गया है. एएमयू छात्रों की भीड़ बॉबे सैयद पर परिसर का मुख्य गेट तोड़कर बाहर एएमयू सर्किल पर आ गई. तब पुलिस ने इन्हें पानी की बौछार कर रोकने की कोशिश की तो छात्रों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया.

पुलिस ने भीड़ को शांत करने के लिए आंशू गैस के गोले छोड़ें और फायरिंग भी की लेकिन उग्रता शांत होने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच कुछ लोग भागकर जामिया कैम्पस में घुस गए. जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस कैम्पस में दाखिल हुई और कैम्पस के गेट बंद कर दिए गए. इस झड़प में पुलिसवालों को भी चोटें आईं है. अलीगढ़ में इंटरनेट सेवा सोमवार रात 10 बजे तक बंद कर दी गई है. इस हिंसा में डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा छात्र घायल हो गए. करीब एक दर्जन छात्रों को हिरासत में भी लिया गया है.

उधर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद ने ऐलान कर दिया कि यूनिवर्सिटी को 5 जनवरी तक बंद कर दिया गया है. हॉस्‍टल को खाली कराया जा रहा है. वहीं जामिया मिलिया इस्लामिया की कुलपति नजमा अख्तर ने कहा कि जामिया के छात्रों ने आज के प्रदर्शन का आह्वान नहीं किया था. जामिया के पास से कॉलोनियों से जुलैना की ओर मार्च करने के लिए कॉल आया था. पुलिस लाइब्रेरी में बैठे प्रदर्शनकारियों और छात्रों के बीच अंतर नहीं कर सकी. इसमें कई छात्र और कर्मचारी घायल हो गए. मुझे अपने छात्रों की शांति और सुरक्षा की उम्मीद है.

घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला अधिकारी एसपी और पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. इस दौरान डीआईजी को चोट भी लग गई है. इस दौरान केजरीवाल ने प्रदर्शनकारियों से अपील की है कि वे हिंसा न करें. हम अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों में शामिल उपद्रवियों को पकड़ा जाएगा और उन्हें दंडित किया जाएगा.

दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली के ओखला, जामिया, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, मदनपुर खादर क्षेत्र के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल कल बंद रहेंगे.