मुंबई हमले का मास्टरमाइंड ‘आतंकवादी हाफिज सईद’ गिरफ्तार, भेजा जेल

भारत के दबाव के बाद मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा (जेयूडी) सरगना हाफिज सईद को आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है.

jamatud dawas terrorist hafiz saeed arrested in pakistan
jamatud dawas terrorist hafiz saeed arrested in pakistan

हाफिज सईद लाहौर से गुजरांवाला जा रहा था. सईद को गुजरांवाला से गिरफ्तार किया गया है. उस पर प्रतिबंधित संगठनों के लिए फंड इकट्ठा करने का आरोप है, जो अवैध है. इसी साल मार्च में पाक सरकार ने एंटी-टेररिज्म एक्ट-1997 के तहत हाफिज के संगठनों जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत पर भी प्रतिबंध लगाया था. पाक मीडिया का कहना है कि उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

लेकिन माना जा रहा है कि पाकिस्तान की ये कार्रवाई बस एक दिखावा मात्र है. पाकिस्तान सरकार के इस कदम को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) के दबाव का नतीजा माना जा रहा है. पाकिस्तान को एफएटीएफ से ब्लैक लिस्ट होने का डर सता रहा है. बतादें कि 3 जुलाई को हाफिज समेत जमात-उद-दावा के 13 नेताओं के खिलाफ एंटी-टेररिज्म एक्ट-1997 के तहत टेरर फंडिंग और मनी-लॉन्ड्रिंग जैसे करीब दो दर्जन मामले दर्ज किए गए थे.

पाकिस्तान की इस कार्यवाही पर भारतीय विदेश मामलों के जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान ने ये कदम अमेरिका को ध्यान में रखते हुए उठाया है. क्युकी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 21 जुलाई को अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं. अमेरिका शुरू से ही आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के प्रति कड़ा रुख रखते आया है.

भारत भी पाकिस्तान को पूरी दुनिया के सामने नीचा दिखा चुका है. पूरे विश्व में पाकिस्तान की बहुत बदनामी हो चुकी है. कहीं से भी मदद नहीं मिल रही है. सिर्फ चीन ही एक ऐसा देश है जो पाकिस्तान की मदद कर रहा है. और वो भी अपने फायदे के लिए. इसलिए पाकिस्तान दुनिया की नज़रों में अच्छा बनने के लिए ये सब दिखावे करने में लगा हुआ है.