सपा में शामिल हो सकते हैं एक दिन के पूर्व मुख्यमंत्री जगदंबिका पाल, बीजेपी को बोलेंगे टाटा ?
जगदंबिका पाल बीजेपी से सपा में आना चाहते हैं. सपा प्रवक्ता रहीं पंखुड़ी पाठक सपा से इस्तीफा दे चुकी हैं. शिवपाल यादव सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं. अमर सिंह ने खुलासा किया कि शिवपाल यादव बीजेपी में जाना चाहते थे. लेकिन आखिर वक्त में जाने से इंकार कर दिया. लेकिन बात अभी बंद नहीं हुई है.
यूपी के डुमरियागंज से बीजेपी सांसद और कभी एक रात के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके. सांसद जगदंबिका पाल बीजेपी छोड़कर अखिलेश यादव के खेमें में शामिल होने के लिए मचल रहे हैं..बहुत ही विश्वस्त और गुप्त सूत्र कहते हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले जगदंबिका पाल बीजेपी को छोड़कर सपा के पाले में आना चाहते हैं..
जगदंबिका पाल को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ उनके घर पर देखा गया..कहते हैं इस बार बीजेपी काम के आधार पर करीब 15 ऐसे सांसदों के टिकट काटने के मूड़ में है जो 5 साल से निष्क्रिय रहे हैं..
जगदंबिका पाल को लगता है कि उनका पत्ता साफ होना तय है. पाल नया ठिकाना तलाश रहे हैं..जब मुलायम सिंह अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे तो जगदंबिका पाल उनके साथ थे..जगदंबिका पाल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. उससे पहले डुमरियागंज से ही कांग्रेस के सांसद थे.
जगदंबिका पाल एक दल से दूसरे दल में उछलकूद करने में माहिर हैं. कांग्रेस से राजनीति में कदम रखने वाले अपनी अलग पार्टी बना चुके हैं..उसी के बल पर एक बार कल्याण सिंह की सरकार में परिवहन मंत्री भी बन चुके हैं..बाद में एक दिन के लिए यूपी के मुख्यमंत्री भी बने..लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तत्कालीन गवर्नर रोमेश भंडारी के इस फैसले को पलट दिया था. और कल्याण सिंह सरकार को फिर से बहाल करवा दिया था.
सपा जगदंबिका पाल को लेने पर विचार कर रही है. और बीजेपी शिवपाल यादव को बीजेपी में एंट्री देने पर सोच रही है. मतलब घात प्रतिघात दोनों तरफ से जारी है लेकिन नजर नहीं आ रहा है. शिवपाल ने सपा छोड़ी तो अखिलेश को बड़ा झटका होगा और बीजेपी की बड़ी जीत होगी.