जगतगुरु परमहंस (Jagadguru Paramhans) को किया गया हाउस अरेस्ट, 2 अक्टूबर को की थी हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग

अयोध्या के जगदगुरु परमहंस (Jagadguru Paramhans) को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है..क्योंकि आचार्य परहंस ने 2 अक्टूबर को देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग सरकार से की थी..परमहंस ने कहा था कि अगर सरकार ने 2 अक्टूबर को देश को हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं किया गया तो वो जल समाधि ले लेगें..लेकिन आज जगतगुरु परमहंस अपने आश्रम में हिन्दू राष्ट्र के लिए यज्ञ कर रहें है.और वहां पर काफी उनके समर्थक मौजूद जो राष्ट्र को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए नारेबाजी कर रहे हैं..डीएसी राजेश राय का कहना है कि ये सब रोकने के लिए पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया है..
इसी बात पर जगतगुरु परमहंस (Jagadguru Paramhans) का कहना है कि मैंने जो कहा था..2 अक्टूबर को अगर देश को हिंदू राष्ट्र नहीं घोषित नहीं किया गया तो समाधि ले लूंगा तो मैं समाधि लेने वाला ही था..कि पुलिस ने मुझे हाउस अरेस्ट कर लिया..”सरयू नदी का जल मंगवाकर रखा है, मैं इसी जल में नाक डूबा कर समाधी लूंगा” -महंत परमहंस
औऱ इसके बाद जब जगत गुरु परमहंस (Jagadguru Paramhans) पत्रकारों के सामने आए तब उन्होने अपने बयान में कहा कि पुलिस ने मुझे हाउस अरेस्ट कर लिया है..मुझे बन्द कर दिया गया है लेकिन मुझे चाहे ये लोग एक साल बात छोड़ेगें उसी समय वही हमारे लिए 2 अक्टूबर होगा और सरयू नदी में मैं जल समाधि उसी समय ले लूंगा..जय श्री राम
इसके पहले भी जगत गुरुपरमहंस (Jagadguru Paramhans) इसी मुद्दे पर 15 दिनों का उपवास कर चुके हैं..लेकिन अमित शाह के कहने के बाद उन्होने अपना उपवास तोड़ा था..परमहंस ने अपने जीवन को खत्म करने के इरादे से लंबा उपवास करने का फैसला कर लिया था..लेकिन अमित शाह के कहने पर उन्होंने उसे तोड़ दिया..
संत परमहंस (Jagadguru Paramhans) ने अपना जीवन समाप्त करने के इरादे से लंबा उपवास रखने का फैसला किया था, जिसे गृह मंत्री के आश्वासन के बाद तोड़ दिया गया था.