ITBP में 218 कॉन्स्टेबल की भर्ती, 10वीं पास हैं तो तुरंत भरिए फॉर्म

ITBP ने ‘कॉन्स्टेबल टेलीकॉम’  पद के लिए भर्तियां निकाली हैं. अगर आप हाई स्कूल पास हैं और आपका सपना सरकारी नौकरी करने का है और देश की रक्षा का जज्बा मन में है तो आप देर मत करिए. फॉर्म भर दीजिए. ऑनलाइन आवेदन करना है
————————————————————-
पद का नाम – कॉन्स्टेबल टेलीकॉम
विज्ञापन की तारीख 29-10-2018
आवेदन की आखिरी तारीख- 4-12-2018
आवेदन फीस भरने की आखिरी तारीख- 4-12-2018
परीक्षा की तारीख- कॉल लेटर से सूचित होगी
————————————————————–
आवेदन फीस

GEN / OBC : 100 रूपए
SC/ST : 00 रूपए
आवेदन की फीस क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड और ऑनलाइन बैंकिंग से कर सकते हैं
——————————————–
योग्यता

किसी भी बोर्ड से कक्षा 10 पास
उम्र- 18- 23

———————————————-

पदों की संख्या

पुरुष- सामान्य 23, पिछड़ा 50, एससी 28, एसटी, 14 – कुल 185
महिला- सामान्य 17, पिछड़ा 9, एससी 5, एसटी 2, – कुल 33

————————————————-

कद कितना होना चाहिए

पुरुषों की लंबाई 170 सेमी होनी चाहिए, महिलाओं की लंबाई 157 सेमी होनी चाहिए, ST कोटे में आने वाले पुरू अभ्यर्थी की लंबाई 162.5 सेमी और महिला ST उम्मीदवार की लंबाई 150 सेमी तक होनी चाहिए.

——————————————————

पुरुष अभ्यर्थियों का सीना कितनी होनी चाहिए

पुरुष का सीना बिना फुलाए 80 सेमी होना चाहिए और फुलाने के बाद 85 सेमी होना चाहिए. वही ST पुरुष अभ्यर्थी का सीना बिना फुलाए 76 सेमी होना चाहिए और फुलाने के बाद 81 सेमी होना चाहिए

——————————————————–

रेस कितनी देर में कितनी लगानी होगी

पुरुष अभ्यर्थी को 1.6 किमी दौड़ लगानी होगी साढ़े 7 मिनट में, महिलाओं को 800 मीटर दौड़ना होगा 4 मिनट 45 सेकेंड में

——————————————————–

लंबी कूद ऊंची कूद

पुरुष अभ्यर्थियों को 11 फीट की लॉग जंप लगानी होगी, साढ़े 3 फीट की हाई जंप लगानी होगी, महिलाओं को 9 फीट की लॉग जंप लगानी होगी साथ ही 3 फीट की ऊंची कूद लगानी होगी.

———————————————————————–

किसी और जानकारी के लिए यहां संपर्क करिए

फोन नंबर : 011-24369482, 011-24369483
समय : 09:30 AM to 06:00 PM
वर्किंग डे : सोमवार से शुक्रवार (Except Gazetted Holidays)
ईमेल- : rectsupport@itbp.gov.in
————————————————————-
RTI

The Dy Inspector General (Est & Rectt)
Dte. Gen. ITB Police.
Block – II , C.G.O. Complex, Lodhi Road, New Delhi
Pincode- 110003
—————————————————————-

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए क्लिक करें

विज्ञापन निकालने वाली ITBP की ऑफीशियल साइट पर जाएं क्लिक करें

तस्वीर सौजन्य  ITBP ऑफीशियल वेबसाइट
तस्वीर सौजन्य ITBP ऑफीशियल वेबसाइट