भारत से डरे इमरान, लद्दाख के पास तैनात किए लड़ाकू विमान, ISI भी हमले के फिराक में

जब से मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के विवादित प्रावधानों को खत्म किया है तब से पाकिस्तान पूरी तरह बौखलाया हुआ है. और पिछले 10 दिनों में वो कई पैंतरे आज़मा चुका है. और अब युद्ध जैसी तैयारियां कर रहा है.

isi planning attack in kashmir and pakistan pm imran khan comment on india
isi planning attack in kashmir and pakistan pm imran khan comment on india

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और उनकी सेना जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने की कोशिशों में लगातार लगे हुए हैं. इमरान ने गिलगित बाल्टिस्तान में स्थित स्कर्दू हवाई अड्डे पर अपने जेएफ-17 युद्ध विमानों को तैनात कर दिया है. ये हवाई अड्डा लद्दाख के नजदीक है. वहीं पाकिस्तानी सेना लद्दाख के पास बनी अपनी अग्रिम चौकियों पर भारी हथियार और सैन्य साजो-सामान को इकठ्ठा कर रही है.

ख़बर ये भी आ रही है कि पाकिस्तान ने कराची, ओरमारा और ग्वादर नौसैनिक बंदरगाहों को खाली करवा दिया है. इमरान के साथ ही पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ भी किसी बड़े आतंकी हमले की फिराक में है. सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू कश्मीर को लेकर बीते एक सप्ताह के दौरान जो राजनीतिक घटनाक्रम हुआ है, उससे आतंकियों के आका हताश हो चुके हैं.

कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान जिस तरह अलग थलग पड़ चुका है, उसे देखते हुए आइएसआइ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहा है. कुछ रेडियो संदेश भी पकड़े गए हैं, जिसमें घाटी में छिपे आतंकियों को गुलाम कश्मीर में बैठे उनके कमांडर लगातार किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए कह रहे हैं.

वहीं 14 अगस्त यानी पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इमरान खान पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में ही मौजूद रहे. उन्होंने ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने की आलोचना की. इमरान ने कहा कि भारत पीओके में भी कार्रवाई कर सकता है. ये सिर्फ कश्मीर पर रुकने वाले नहीं हैं. हमें रिपोर्ट मिली हैं कि ये पीओके में भी आ सकते हैं. लेकिन हमारी सेना तैयार है और अगर कुछ भी होता है तो हम उसका बराबर जवाब देंगे.

हमारे देश के लोग कश्मीर की आजादी के लिए लड़ने के लिए तैयार हैं. कश्मीर में हो रही वर्तमान कार्रवाईयां घाटी में रह रही मुस्लिम आबादी के लिए चेतावनी हैं. मुस्लिम समुदाय डर में जी रहा है. खान ने कहा कि वो कश्मीर की आवाज बनेंगे और इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र सहित हर वैश्विक मंच पर उठाएंगे. अगर पाकिस्तान और भारत के बीच कोई युद्ध होता है तो विश्व समुदाय इसका जिम्मेदार होगा. कश्मीर और पाकिस्तान पर विश्व की नजर है.

इमरान ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये अंतिम कार्ड खेलकर एक रणनीतिक गलती कर दी है. मोदी और भाजपा को इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी क्योंकि उन्होंने कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण कर दिया है. इमरान ने आरएसएस पर भी आरोप लगाए, उन्होंने कहा कि भारत में आरएसएस की विचारधारा का खतरा आज काफी बढ़ चुका है. ये विचारधारा उसी प्रकार की है जब नाजी ने जर्मनी में कत्लेआम किया था. कश्मीर में भी भारत मुस्लिमों की जनसांख्यिकी बदलने का प्रयास कर रहा है.