भारत से डरे पाकिस्तान ने बढ़ाई आतंकी ‘मसूद अज़हर’ की सुरक्षा, इस जगह छिपने को कहा-
भारत की जवाबी कार्यवाही के बाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने जैश-ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को ‘सेफ जोन’ में छिपा दिया है. आतंक के गुरु अजहर को पुलवामा हमले के बाद से ही बचाने की कोशिश हो रही थी.

पाकिस्तान ने मसूद अजहर को रावलपिंडी से बहावलपुर के नजदीक कोटघानी भेजा दिया है. ताकि वो वहां सेफ रहे. इतना ही नहीं आईएसआई ने उसकी सुरक्षा भी बढ़ा दी है. आज भारत की कार्यवाही के बाद खबर आ रही है कि अजहर ने ‘हिजबुल’ के सरगना सैयद सलाउद्दीन से भी मुलाकात की है. दोनों ने एक साथ होकर भारत से लड़ने का फैसला किया है.
पुलवामा आतंकी हमले Pulwama Terror Attack के बाद भारत ने आज अपने शहीद 40 जवानों का बदला ले लिया है. भारतीय वायु सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike 2) कर पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश ए मुहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया है.आतंकियों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 विमानों ने पीओके में एक-एक हजार किलो के बम बरसाएं हैं.
भारतीय वायुसेना के विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी संगठन जैश ए मुहम्मद के कई ठिकानों पर लेजर गाइडेड बम गिराकर नेस्तनाबूत कर दिया है. यहां मौजूद जैश का कंट्रोल रूम अल्फा-3 भी नेस्तनाबूत हो गया है. इस एयरस्ट्राइक में 200-300 आतंकवादी मारे गए हैं. हालाँकि अभी पूरी तरफ इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.
गौरतलब है कि गुरुवार 14 फरवरी को पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश ए मुहम्मद ने Pulwama Terror Attack को अंजाम दिया था। आतंकवादियों की इस कायराना हरकत में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद पूरे देश में पाकिस्तान से बदला लेने का गुस्सा फूट पड़ा था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही कह चुके हैं कि आतंक के सरपरस्तों से पूरा हिसाब किया जाएगा. उन्होंने बहुत बड़ी गलती कर दी है. यहां तक कि उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपने किए गए वादे पर खरा उतरने की नसीहत भी दी थी.