अखिलेश में दिखती है नेता जी की झलक ?

समाजवादी पार्टी के प्रमुक अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) के मैनपुरी दौरे का आज दूसरा दिन है . उनके साथ पत्नी दिपाल यादव ( Dimple Yadav ) और बेटी भी मैनपुरी पहुचे हैं . जबसे उपचुनाव में डिंपल यादव को जीत मिली है तब से लगतार वो मैनपुरी और उससे जुड़े इलाकों में दौरा कर रहे हैं, और लोगों के बीच जा कर उनकी परेशानियाँ सुन रहे हैं . नए साल के मौके पर भी अखिलेश और डिंपल यादव अपने विजय रथ पर सवार होकर लोगों से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान लोगों से उन्हें किस कदर प्यार मिला यह इस विडियो को देख कर ही अंदाज़ा लगाया जा रहा है .

इस विडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि मैनपुरी के लोग अपने नेता, अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) और डिंपल यादव ( Dimple Yadav ) के साथ फोटो खिंचवाने के लिए इकट्ठा हो जाती है। एक लड़की डिंपल यादव ( Dimple Yadav ) के करीब पहुंचकर उन्हें शॉल गिफ्ट करती है . भीड़ जादा थी और सब ही अखिलेश के पास में खड़े होकर एक यादगार तस्वीर लेने की कोशिश में लगे हुए थे. ऐसे में अखिलेश यादव भीड़ को मैनेज करने लगते हैं . जिसके बाद वह वहां खड़े लोगों से कैमरे की ओर दिखाते हुए कहते हैं कि इस कैमरे में देखो सब आ जाएँगे . लोगों का मानना है कि यह मानपुरी की जनता का प्यार है. उत्तर प्रदेश की जनता अखिलेश पर विश्वास करती है और उन्हें अपने प्रदेश का नेता मानती है … उनमें नेता जी की झलक देखती है क्युकी नेता जी भी अपने कार्यकर्ताओं और जनता को ऐसे ही प्यार और सम्मान दिया करते थे !

डिंपल और अखिलेश के इस वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन आने भी शुरू हो गए हैं , कुछ लोगो इस विडियो को देख कर अखिलेश यादव की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग अखिलेश की तुलना पीएम मोदी से करते हुए कह रहे हैं कि अगर वो होते तो किसी और की फोटो आने ही नहीं देते . हालाँकि कुछ लोगों का यहं भी कहना है कि अखिलेश और डिंपल 2024 के लिए एक्टिव हो गए हैं.