IPL 2019: धोनी और कोहली के बीच होगा पहला मुकाबला, 2 हफ्तों का शेड्यूल जारी, देखें लिस्ट-
आईपीएल (IPL) के दीवाने अब तैयार हो जाएँ. भारत में आईपीएल (IPL) एक त्यौहार के रूप में देखा जाता है. IPL के करोड़ों फैंस तो सिर्फ भारत में ही हैं. और सबसे मज़े की बात ये है कि आईपीएल (IPL) 2019 का आगाज़ भारत में ही किया जायेगा. इसके साथ ही IPL 2019 सीजन 12 का शेड्यूल भी जारी हो गया है.

आईपीएल (IPL) 2019 12वां सीजन होगा. इसकी तारीख 23 मार्च को प्रस्तावित की गई है. फिलहाल सिर्फ पहले हिस्से और दो हफ्तों का शेड्यूल जारी किया गया है. जबकि दूसरे हिस्से का शेड्यूल बाद में जारी किया जायेगा. वैसे हमेशा आईपीएल अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू होता था और मई के अंतिम सप्ताह तक फाइनल खेला जाता था. मगर इस बार ये जल्दी हो रहा है. इसका सबसे बड़ा कारण है की साल 2019 में आईसीसी वर्ल्ड कप भी होने वाला है. ये वर्ल्ड कप 30 मई से 14 जुलाई तक इंग्लैंड में आयोजित होगा.
लोढ़ा समिति की सिफारिशों के अनुसार, आईपीएल और अगले किसी इंटरनेशनल टूर्नामेंट के बीच 15 दिन का गैप रहना जरूरी है. इसी के चलते इस बार आईपीएल 2019 को 23 मार्च से शुरू किया जा रहा है ताकि मई के पहले सप्ताह तक इसका समापन हो जाये. जिससे आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए खिलाडियों को अभ्यास करने का समय मिल जाए. 23 मार्च को आईपीएल 12 का आगाज होगा. इस दौरान कुल 17 मैच खेले जाएंगे.
इस साल के लिए आईपीएल शेड्यूल इसलिए देर से जारी किया गया है क्योंकि आईपीएल 2019 जिस दौरान खेला जाना है, तकरीबन उसी वक्त लोकसभा चुनाव भी होने हैं. आईपीएल कमेटी की तरफ से मंगलवार को जारी बयान में इस शेड्यूल की जानकारी दी गई. लोकल एडमिनिस्ट्रेशन और चुनाव की तारीखों को देखते हुए बाकी का शेड्यूल जारी किया जाएगा.
IPL 2019 Schedule Time Table
23 मार्च शनिवार : CSK vs RCB चेन्नई में (शाम)
24 मार्च रविवार : KKR vs SRH कोलकाता में (दोपहर)
24 मार्च रविवार : MI vs DC मुंबई में (शाम)
25 मार्च सोमवार : RR vs KXIP जयपुर में (शाम)
26 मार्च मंगलवार : DC vs CSK दिल्ली में (शाम)
27 मार्च बुधवार : KKR vs KXIP कोलकाता में (शाम)
28 मार्च गुरुवार : RCB vs MI बेंगलुरु में (शाम)
29 मार्च शुक्रवार : RCB vs MI हैदराबाद में (शाम)
30 मार्च शनिवार : KXIP vs MI मोहाली (दोपहर)
30 मार्च शनिवार : DC vs KKR दिल्ली (शाम)
31 मार्च रविवार : SRK vs RCB हैदराबाद (दोपहर)
31 मार्च रविवार : CSK vs RR चेन्नई में (शाम)
01 अप्रैल सोमवार : KXIP vs DC मोहाली में (शाम)
02 अप्रैल मंगलवार : RR vs RCB जयपुर (शाम)
03 अप्रैल बुधवार : MI vs CSK मुंबई में (शाम)
04 अप्रैल गुरुवार : DC vs SRH दिल्ली में (शाम)
05 अप्रैल शुक्रवार : RCB vs KKR बेंगलुरु में (शाम)
आईपीएल के 12वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में करोड़ों की बोली लगाई गई.
- भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को मुंबई इंडियंस ने एक करोड़ रुपये में खरीदा.
- जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को राजस्थान ने 8.4 करोड़ में खरीदा.
- मिस्ट्री गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को पंजाब किंग्स इलेवन ने 8.4 करोड़ रुपए में खरीदा.
- सैम कुरेन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 7.2 करोड़ रुपये में ख़रीदा.
- कॉलिन इंग्राम को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.40 करोड़ रुपये में ख़रीदा.
- कार्लोस ब्रैथवेट को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 5 करोड़ रुपये में ख़रीदा.
- अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स ने 5 करोड़ रुपये में ख़रीदा.
- मोहित शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 करोड़ रुपये में ख़रीदा.
- शिवम दुबे को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 5 करोड़ रुपये में ख़रीदा.
- मोहम्मद शमी को किंग्स इलेवन पंजाब ने 4.8 करोड़ रुपये में ख़रीदा.
- ईशांत शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में ख़रीदा.
- एम अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 लाख रुपये में ख़रीदा.
आईपीएल 2018 में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली ‘चेन्नई सुपरकिंग्स’ ने चैम्पियनशिप हासिल की थी. टीम ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराया था. इस ऐतिहासिक जीत के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स को 20 करोड़ रुपये की प्राइजमनी भी मिली थी. जबकि उपविजेता रही सनराइजर्स हैदराबाद को 12 करोड़, 50 लाख रुपये की राशि से ही संतोष करना पड़ा था.