मारा गया पुलवामा का ‘मास्टरमाइंड’, भारतीय सेना ने उड़ा दिया आतंकियों का ठिकाना
पुलवामा हमले के बाद आज भारतीय सेना और आतंकियों के बीच जबर्दस्त एनकाउंटर शुरू हो गया है. वहीं एक बड़ी खबर भी सामने आ रही है. बताया जा रहा है की भारतीय सेना ने इस मुठभेड़ में पुलवामा अटैक का मास्टर माइंड ‘गाजी’ को मौत के घाट उतार दिया है.

दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के पिंगलिन इलाके में रविवार की आधी रात लगभग डेढ़ बजे शुरू हुई मुठभेड़ अभी तक जारी है. इस मुठभेड़ में एक मेजर समेत 4 जवान शहीद हो गए जबकि 1 जवान घायल बताया जा रहा है. सेना ने आतंकियों के ठिकाने को ही उड़ा दिया है. इसमें 2 आतंकी मारे गए हैं. और एक पुलवामा अटैक का मास्टर माइंड ‘गाजी’ बताया जा रहा है. मगर अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
ग़ाज़ी रशीद जैश का टॉप कमांडर माना जाता है. जो IED एक्सपर्ट भी है. और अभी शनिवार को एक IED ब्लास्ट भी हो चुका है. जिसमें एक भारतीय सेना का मेजर शहीद हो गया था. बतादें जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर अपने भतीजे के जरिए घाटी में आतंकी हरकतों को अंजाम देता था. मगर पिछले ही साल ऑपरेशन ऑलआउट के दौरान भारतीय सुरक्षाबलों ने उसे मार गिराया था. जिसके बाद आतंकी सरगना मसूद अजहर ने कश्मीर की जिम्मेदारी अब गाजी राशीद को दे दी थी.
शहीदों की पहचान मेजर डीएस ढोंडियाल, हेड कांस्टेबल सेवाराम, सिपाही अजय कुमार और सिपाही हरि सिंह के रूप में हुई है. जबकि गंभीर रूप से घायल जवान गुलजार मोहम्मद को 92 बेस हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया है. देर रात से चल रहे इस एनकाउंटर के बाद गृह मंत्रालय हरकत में आ गया है और अब वहां उच्च स्तरीय बैठक शुरू हो गई है.
14 फ़रवरी को पुलवामा में CRPF के जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद से पूरा देश आक्रोश में है और सभी पाकिस्तान से अब बदला ही चाहते हैं. और केंद्र की मोदी सरकार ने भी भारतीय सेना को खुली छूट दे दी है. और आज सेना ने कार्यवाही शुरू भी कर दी है.